वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस द्वारा चोरी से संबंधित कुल 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार, चोरी गये आभूषण बरामद
वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस द्वारा चोरी से संबंधित कुल 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार, चोरी गये आभूषण बरामद
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्ररट वाराणसी द्वारा चोरी के अपराधों की रोकथाम एवं घटित अपराधों में माल बरामदगी व चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थाना प्रभारी भेलूपुर के नेतृत्व में भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-419/2025, धारा 305/331 (1)/317(2)/317 (5) बीएनएस थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को दिनांक 23.10.2025 को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-
1. आशीष उर्फ गोलू साहनी पुत्र मूसे पता सिकंदरपुर चकिया जिला चंदौली उम्र करीब 18 वर्ष।
2. विपिन सेठ पुत्र स्व० लालजी सेठ पता बी 22/81 खोजवां थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष।
3. एक अभियुक्ता उम्र करीब 19 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक- 23.10.2025, स्थान- थानाक्षेत्र भेलूपुर के विभिन्न स्थानों से।
पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-419/2025, धारा- 305/331 (1)/317(2)/317 (5) बीएनएस थाना
भेलूपुर कमि० वाराणसी।
विवरण बरामदगीः-
01 अदद लाकेट पीली धातु मय सफेद धातु, 01 अदद मंगलसूत्र/लाकेट पीली धातु, 01 अदद पीली धातु का मांगटीका, 01 अदद पीली धातु की चैन, 01 अदद अंगूठी पीली धातु मय सफेद धातु की मोती, 01 अदद पीली धातु की नथिया, 02 अदद रिंग पीली धातु मय सफेद धातु की मोती, 03 अदद पीली धातु की टाप्स, 01 अदद पीली धातु की नथिया मय लटक एवं नाक का किल पीली धातु, 01 अदद मंगलसुत्र पीली धातु मय काला मोती, 01 अदद जोडी कान का झुमका पीली धातु, 01 अदद जोडी कान का बाली / टाप्स पीली धातु की, पायल सफेद धातु मय बिछिया (3 पीस) एक जोडा, बिछिया सफेद धातु मय मोती- 2 जोडी, पैर की सजवनी मय बिछिया सफेद धातु मय मोती-01 जोडी, बिछिया सफेद धातु मय मोती 01 जोडी (3 पीस वाली), 01 अदद चाभी गुच्छा सफेद धातु, 02 अदद जोडा पायल सफेद धातु मय मोती, 01 अदद करधन सफेद धातु की अलग अलग पीली रंग की
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. सुधीर कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक, थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 विकास कुमार मिश्र चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
3. म0उ0नि0 रश्मि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
4. का0 सुमित शाही थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
5. का0 सूरज भारती थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
