वाराणसी थाना रामनगर पुलिस द्वारा पचीस हजार का इनामियां 1 अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना रामनगर पुलिस द्वारा पचीस हजार का इनामियां 1 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 29.10.2025 को थाना रामनगर पर पंजीकृत मु०अ०सं०-0225/2025 धारा-115(2), 191(2), 190, 352,351 (2), 103 (1) बी०एन०एस० से सम्बंधित मुकदमें में वांछित 25,000/- रुपये का इनामिया अपराधी रोहन कुमार पुत्र स्व० विजय कुमार चौहान निवासी म0नं0 32 लाट नं0 02, पानी टंकी के पास थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र- 29 वर्ष को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 05.09.2025 को वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर विपक्षीगण
द्वारा एक राय होकर वादिनी व वादिनी के पुत्र व बहू को गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-0225/2025 धारा- 115 (2), 191(2), 352,351(2), 190 बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित व्यक्ति जो इलाज हेतु ट्रामा सेंन्टर बीएचयू में भर्ती था जिसकी दौराने इलाज दिनांक 09/09/2025 को मृत्यु हो जाने के कारण मुकदमा उपरोक्त मे धारा 103 (1) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- रोहन कुमार पुत्र स्व० विजय कुमार चौहान निवासी म0नं0 32 लाट नं0 02, पानी टंकी के पास थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र - 29 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 29.10.2025, स्थान- रेलवे ओवर ब्रिज पड़ाव के पास थाना
रामनगर वाराणसी से।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
1. प्र०नि० दुर्गा सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. व0उ0नि0 कौशलेन्द्र बहादुर सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 राहुल कुमार सिंह थाना रामनगर कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
