Chhath festival was organised on the banks of Basuhi river at Dandupur Mahimapur in Kapsethi
Varanasi.
वाराणसी कपसेठी के दांदुपुर महिमापुर स्थित बासुही नदी के किनारे छठ महोत्सव का आयोजन किया गया
Varanasi ki aawaz
वाराणसी कपसेठी के दांदुपुर महिमापुर स्थित बासुही नदी के किनारे छठ महोत्सव का आयोजन किया गया।
हर वर्ष की तरह इस साल भी महिमापुर में छठ सेवा समिति द्वारा छठ पूजा का आयोजन हुआ।
समिति के कोषाध्यक्ष हर्ष सिंह और सचिव निखिल सिंह ने बताया कि इस आयोजन में दांदूपुर, तिलवार, महिमापुर, सुरेरी, कोचारी और सरावां गांवों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना कपसेठी के निर्देश पर चौकी इंचार्ज धवकलगंज की टीम मौके पर मौजूद रही।
छठ सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ। इसमें समाजसेवी विशाल सिंह, शुभम सिंह, प्रेमकांत मिश्रा, सदानंद बिल्डर, भीम सिंह, मनोज मिश्रा और गुलटी सिंह सहित कई अन्य लोगों ने सहयोग किया।
रिपोर्ट- संजय गुप्ता..कपसेठी वाराणसी
