•   Friday, 19 Dec, 2025
Varanasi Jansa police station arrested accused Sadanand Gupta with stolen goods.

वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ अभियुक्त सदानन्द गुप्ता को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ अभियुक्त सदानन्द गुप्ता को किया गिरफ्तार

आज दिनांक 19.12.2025 को थाना जंसा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हरदासपुर अंडरपास के पास से चोरी के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 281/2025, धारा 305(ए), 317(2) बीएनएस से संबंधित वांछित एवं प्रकाश में आए अभियुक्त सदानन्द गुप्ता पुत्र फूलचन्द गुप्ता, निवासी ग्राम हकीमगंज, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 30 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान— 
चूल्हा (पुराना) – 01 अदद, कुकर – 01 अदद, दूध नहर – 01 अदद, कढ़ाही – 04 अदद, 
हत्था (नीला) – 01 अदद, बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

विदित हो कि दिनांक 18.12.2025 को वादी द्वारा थाना जंसा पर लिखित सूचना दी गई थी कि उनका दूसरा मकान जंसा बाजार, थाना जंसा क्षेत्र में स्थित है, जो पिछले 4–5 दिनों से बंद पड़ा था। दिनांक 17.12.2025 को सायं जब वादी घर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि मकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था तथा कुछ घरेलू सामान, जैसे बर्तन, चूल्हा, कढ़ाही आदि घर से चोरी हो चुके थे। काफी खोजबीन के बावजूद चोरी गया सामान नहीं मिला।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना जंसा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के लोगों से पूछताछ के माध्यम से प्रकाश में आए अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)