वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा गुमशुदा दो बच्चों को महज सूचना के 2 घण्टे में खोजकर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा गुमशुदा दो बच्चों को महज सूचना के 2 घण्टे में खोजकर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर गुमशुदा व्यक्तियो/वस्तुओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के नेतृत्व में दिनांक 19/12/2025 को थाना सिगरा पर इस आशय से लिखित सूचना प्राप्त हुई कि आवेदक के पौत्रा व पौत्री क्रमशः 01. उम्र करीब 5 वर्ष व 02. उम्र करीब 04 वर्ष दिनांक 19/12/2025 को घर के बाहर खेल रहे थे भटक कर घर से दूर चले गये और गुम हो गये जिन्हें परिजनों द्वारा आस- पास तलाश किया गया किन्तु नहीं मिले।
प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय मिश्र द्वारा उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चों कि तलाश हेतु टीम गठित किया गया प्रभारी निरीक्षक सिगरा के आदेश व निर्देश के क्रम थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा उपरोक्त बच्चों की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज व अन्य संसाधनों की सहायता से उक्त गुमशुदा दोनों बच्चों को गुमशुदगी की सूचना के महज 02 घण्टे के अन्दर तलाश कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजन अपने बच्चों को पाकर बहुत प्रसन्न हुए व परिजनों द्वारा सिगरा पुलिस टीम की भूरी- भूरी प्रशंसा की जा रही है।
बरामदगी का विवरण- 02 बच्चे उम्र क्रमशः 05 वर्ष व 04 वर्ष ।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 विवेक सिंह चौकी प्रभारी सोनिया थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 ध्यान चन्द्र थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. आरक्षी अविनाश थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
