पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 उप राष्ट्रपति भारत के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्री- ब्रीफिंग कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 उप राष्ट्रपति भारत के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्री- ब्रीफिंग कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा मा0 उप राष्ट्रपति भारत के जनपद में प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्री-ब्रीफिंग कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
वी.वी.आई.पी. कार्यक्रम स्थल, मार्ग एवं आसपास के क्षेत्रों में बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा सुनिश्चित करने के निर्देश।
संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश।
कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर सघन चेकिंग, स्कैनिंग और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश ।
वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टरों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के निर्देश।
वी.वी.आई.पी. मूवमेंट के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने हेतु विस्तृत ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार करने के निर्देश।
आमजन की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी समय से प्रसारित करने के निर्देश।
पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन, यातायात संकेतक लगाने तथा सड़क किनारे अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश।
सभी प्रमुख व संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने तथा ऊंची इमारतों व छतों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाने के निर्देश ।
पी.ए. सिस्टम (Public Address System) के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं एवं दिशा-निर्देश प्रसारित करने के निर्देश।
भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के निर्देश।
CCTV एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के निर्देश।
शहर के होटल, लॉज, ढाबा आदि स्थलों की सघन चेकिंग कर वहां ठहरे व्यक्तियों के आधार कार्ड/पहचान पत्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश।
सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपना परिचय पत्र (आई-कार्ड) एवं ड्यूटी कार्ड अनिवार्य रूप से धारण करने के निर्देश दिए गए ।
पुलिस आयुक्त द्वारा प्रभारी अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वे ड्यूटी स्थल पर ही तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करें, अपने साथ पर्याप्त रस्से रखें तथा लाउड-हेलर के माध्यम से भीड़ नियंत्रण व जन-संपर्क सुनिश्चित करें।
QRT की टीमों का गठन कर पूर्णतः अलर्ट मोड में रखा जाए, भीड़-नियंत्रण की आवश्यकता पर तत्काल कार्रवाई एवं त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके ।
आज दिनांक 29.10.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 उप राष्ट्रपति भारत के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने वी.वी.आई.पी. कार्यक्रम स्थल, मार्ग एवं आसपास के क्षेत्रों में बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा सुनिश्चित करने, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर सघन चेकिंग और स्कैनिंग की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टरों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने तथा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर यातायात को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
आमजन की सुविधा हेतु वैकल्पिक मार्गों की जानकारी समय से प्रसारित करने, पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन एवं अवैध पार्किंग हटाने पर बल दिया गया।
सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस, रूफटॉप ड्यूटी तथा CCTV व ड्रोन से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। होटल, लॉज आदि की सघन चेकिंग, पुलिसकर्मियों द्वारा आई-कार्ड व ड्यूटी कार्ड धारण करने तथा प्रभारी अधिकारियों द्वारा ड्यूटी स्थल पर ब्रीफिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही, QRT टीमों को पूर्णतः अलर्ट मोड में रखकर हर परिस्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरी मीणा सहित कमिश्नरेट वाराणसी एवं वाह्य जनपद से आये हुए अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
