वाराणसी थाना चेतगंज तेजतर्रार चौकी प्रभारी विंकल शुक्ला उपनिरीक्षक लहुराबीर द्वारा 1 वाहन चोर को गिरफ्तार कर 2 स्कूटी बरामद किया गया
वाराणसी थाना चेतगंज तेजतर्रार चौकी प्रभारी विंकल शुक्ला उपनिरीक्षक लहुराबीर द्वारा 1 वाहन चोर को गिरफ्तार कर 2 स्कूटी बरामद किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0244/2025 धारा- 303(2) BNS थाना चेतगंज वाराणसी से संबंधित 01 अभियुक्त विशाल विश्वकर्मा उर्फ विकी पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी खोजवां जगन्नाथ साव बर्तन वाले के पास थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को चोरी की 02 स्कूटी के साथ दिनांक 29.10.2025 को में पिशाचमोचन स्थित देशी शराब ठेके के पास से गिरफ्तार कर थाना चेतगंज लाया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 28.10.2025 को वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चेतगंज पर
मु0अ0सं0-0244/2025 धारा-303 (2) BNS थाना चेतगंज वाराणसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दिनांक 29.10.2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उसी चोरी की स्कूटी के साथ एक व्यक्ति पिशाचमोचन स्थित देशी शराब ठेके के पास खाली मैदान में किसी का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा सम्बंधित स्थान पर पहुँच कर एकबारगी दबिश देकर मौके से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता कड़ाई से पूछने पर विशाल विश्वकर्मा उर्फ विकी पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी खोजवां जगन्नाथ साव बर्तन वाले के पास थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष बताया। तत्पश्चात् अभियोग उपरोक्त में कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 29.10.2025 को पुलिस हिरासत लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण विशाल विश्वकर्मा उर्फ विकी पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी खोजवां जगन्नाथ साव बर्तन वाले के पास थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1. थाना चेतगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 244/2025 धारा- 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित बरामदशुदा स्कूटी वाहन संख्या UP65CQ5094 व चेसिस नम्बर ME4JF507CH7047214 |
2. थाना भेलूपुर में पंजीकृत मु0अ0स0-433/2025 धारा 303 (2) बीएनएस से सम्बन्धित बरामदशुदा स्कूटी वाहन संख्या UP65CF6416 एक्टिवा व चेसिस नम्बर ME4JF505CG7085511 |
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 29.10.2025 को, स्थान- पिशाचमोचन स्थित देशी शराब ठेके के पास से।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-244/2025 धारा-303 (2) बीएनएस थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
2.मु0अ0स0-433/2025 धारा- 303 (2) बीएनएस थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
3.मु0अ0स0-272/2020 धारा-380,411 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली थाना चेतगंज की पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 विकल शान्डिल्य चौकी प्रभारी लहुराबीर थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
3. उ0नि0 लवलेश पटेल थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
4. हे0का0 भरत यादव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 प्रदीप कुमार थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
