वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त सतीश गिरफ्तार


वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त सतीश गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम और गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में, तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में, आज दिनांक 13.05.2025 को थाना फूलपुर पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-143/2025 धारा 85,118(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तगण
1. सतीश पुत्र फूलचन्द निवासी कठीराव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी वराणसी उम्र 28 को मुखबिर की सूचना पर खरका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:
दिनांक 13.05.2025 को वादी श्री घुराहू पुत्र शकर निवासी मीतूर, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी द्वारा थाना स्थानीय पर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद सतीश पुत्र फूलचंद निवासी ग्राम कठिराँव, थाना फूलपुर, कमिश्नरेट वाराणसी ने उनकी पुत्री रिंका पत्नी सतीश को माचिस की तिल्ली से जलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 143/2025 धारा 85,118(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान आज दिनांक 13.05.2025 को अभियुक्त सतीश को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।।
पूछताछ विवरण
अभियुक्त सतीश ने पूछताछ में स्वयं को निर्दोष बताते हुए किसी भी अपराध में संलिप्तता से इंकार कर रहा है। गिरफ्तारी से बचने के उद्देश्य से खरका मोड़ कठिराँव पर कहीं जने के फिराक में था, तभी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस खुलासे में थाना फूलपुर पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
