•   Monday, 15 Dec, 2025
Varanasi Kotwali police arrested 10 accused who were taking money to offer darshan at Kaal Bhairav ​

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा काल भैरव मंदिर में पैसे लेकर दर्शन कराने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा काल भैरव मंदिर में पैसे लेकर दर्शन कराने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शनार्थियों से पैसे लेकर दर्शन कराने वाले 10 आरोपियों को विरुद्ध अंतर्गत धारा- 170/126/135 बीएनएसएस के तहत दिनांक 07.12.2025 को समय 14.20 बजे बाबा काल भैरव मंदिर थाना कोतवाली वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. सोनू कनौजिया पुत्र जगदीश कनौजिया निवासी के 20/26 राजमन्दिर थाना कोतवाली वाराणसी उम्र-19 वर्ष

2. रुद्र उर्फ विवेक पुत्र रवि प्रजापति निवासी सी 33/148 बी 68 थाना सिगरा वाराणसी उम्र- 21 वर्ष ।

3. सन्तोष कुमार पुत्र देव चन्द्र राव नि० बिरहा समस्तीपुर थाना रोशरा बिहार उम्र-18 वर्ष ।

4. साहिल मिश्रा पुत्र बबलू मिश्रा नि0 के 24/78 रामघाट थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 18 वर्ष ।

5. रंजीत पुत्र लालचन्द्र नि0 डी 36/69 थाना दशाश्वमेध वाराणसी उम्र 36 वर्ष ।

6. अभिषेक यादव पुत्र स्व० गोविन्द यादव नि0 के 61/65 बुलानाला थाना कोतवाली वाराणसी उम्र-32 वर्ष ।

7. विपिन शर्मा पुत्र अनिल शर्मा नि० तेलियाना फाटक थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 18 वर्ष ।

8. रोशन ठाकुर पुत्र नवल किशोर ठाकुर नि0 डी 5/47 त्रिपुरा भैरवी घाट थाना दशाश्वमेध वाराणसी उम्र-19 वर्ष

9. हर्ष सिंह पुत्र जीत नारायण सिंह नि० ग्राम भड़वरा पाल बस्ती थाना लोहता वाराणसी उम्र-28 वर्ष ।

10 . चन्द्रलोकीनाथ पुत्र श्रीराम व्यास नि० चन्दासी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 35 वर्ष।

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व समयः दिनांक 07.12.2025 समय 14.20 बजे स्थानः बाबा काल भैरव मंदिर

थाना कोतवाली वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 विवेक शुक्ला, चौकी प्रभारी कालभैरव, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

2. का0 विकेश कुमार, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

3. का0 गोविन्द सिंह, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

4. का0 शिवाजी चन्द, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)