वाराणसी कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में आनलाइन जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद रुपये व एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामदद कर मु0अ0सं0 55/25 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया


कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में Play bhagya Laxmi.In के माध्यम से आनलाइन जुआ खेल रहे 03 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 1016/- रुपये व एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर मु0अ0सं0 55/25 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में कमिश्ररेट वाराणसी के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित बाड़ा नं0 05 विशेश्वरगंज में दिनांक 18.05.2025 को 03 नफर जुआरियों को Play bhagya Laxmi.In के माध्यम से आनलाइन जुआ खेलते हुए मौके से पकड़ लिया गया जिनके कब्जे से कुल 1016/- रुपये तथा एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के बाबत थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/25 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
विवरण पूछताछः-
गिरफ्तार शुदा तीनों व्यक्तियों से आनलाइन भाग्य लक्ष्मी पर जुआ खेलने व उनके पास से बरामद रूपयों के सम्बन्ध में पूछा गया तो तीनों व्यक्तियो ने एक स्वर मे बताया कि हम लोग मोबाइल मे आनलाइन Play bhagya Laxmi.In के माध्यम से आनलाइन जुआ खेल रहे थे तथा आप लोगो के द्वारा पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-55/25 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण-
1. मोनू मोहम्मद पुत्र फैजुल रहमान निवासी के0-62/33 सप्तसागर थाना कोतवाली वाराणसी, उम्र 23 वर्ष,
2. कुणाल यादव पुत्र ज्यूत यादव निवासी मडिया पड़ाव थाना मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र 19 वर्ष,
3. विकास शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी के 53/168 दारानगर थाना कोतवाली वाराणसी उम्र- 20 वर्ष
गिरफ्तारी बरामदगी का स्थान व समयः दिनांक 18.05.25 समय 11.30 बजे स्थानः बाडा नं0 05 विशेश्वरगंज थाना कोतवाली कमि०
वाराणसी।
विवरण बरामदगीः -
1. जामा तलाशी के 1016/- रुपये
2. 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।
2. उ0नि0 पियूष कुमार, चौकी प्रभारी अमियामण्डी थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
3. उ0नि0 प्रशान्त कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी गायघाट थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
4. उ0नि0 अंकित सिंह, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
5. हे0का0 जितेन्द्र यादव, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
6. का0 गोविन्द कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट-वाराणसी
रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया
