•   Wednesday, 29 Oct, 2025
Varanasi Chetganj police arrested two vehicle thieves and recovered one motorcycle.

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा 2 वाहन चोर गिरफ्तार, 1 मोटरसाइकिल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा 2 वाहन चोर गिरफ्तार, 1 मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०-0236/2025, धारा- 303 (2) BNS थाना चेतगंज वाराणसी से संबंधित 02 नफर अभियुक्तगण को चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ दिनांक 26.10.2025 को समय 23.20 बजे रात्रि में चौकाघाट फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। 

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध थाना चेतगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सम्बन्धित अभियोग - मु0अ0सं0-236/2025, धारा-303 (2) थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. तन्मय वर्मा पुत्र अंतोष कुमार रावत निवासी लाल बिल्डिंग के पास रामकटोरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।

2. अर्चित कमल पुत्र विनोद कमल निवासी आवास संख्या 3 ब्लाक संख्या 60 काशीनाथ आवास शिवपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी स्थायी पता ग्राम लाढ़ा अनौनी पोस्ट अनौनी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण दोपहिया वाहन संख्या- UP65 AA 2977 चेचिस नम्बर 04M09C30574 इंजन नम्बर 04M08M30717 नीला व मॉडल पैशन प्लस ।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान स्थान चौकाघाट फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से दिनांक 26.10.2025 को

समय करीब रात्रि 23.20 बजे।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली थाना चेतगंज की पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी नाटी ईमली थाना चेतगंज कमि० वाराणसी

3. उ0नि0 राहुल बरनवाल थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

4. का0 पुनीत कुमार व थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 मिथुन कुमार थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

6. का0 अमित कुमार थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

7. का0 अश्वनी कुमार साइबर सेल कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)