वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त छोटू राजभर को गिरफ्तार, अपहृता/पीड़िता सकुशल बरामद
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त छोटू राजभर को गिरफ्तार, अपहृता/पीड़िता सकुशल बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी तथा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व मे थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मूखबिर कि सूचना पर मु0अ0सं0-0512/2025 धारा-87,137 (2) बी0एन0एस थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुये नामजद वांछित अभियुक्त छोटू राजभर को दिनांक-27.10.2025 को समय करीब 16.30 बजे सिंहपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 25/10/2025 को वादी मुकदमा ने प्रतिवादी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके आधार पर थाना सारनाथ में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 दुर्गेश सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
छोटू राजभर पुत्र पल्टू राजभर निवासी चांदपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपहृता/पीड़िता, उम्र करीब 16 वर्ष सकुशल बरामद।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
दिनांक- 27.10.2025 को समय करीब 16.30 बजे, सिंहपुर अण्डरपास के पास से।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-0512/2025 धारा-87,137 (2) बी0एन0एस थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष शिवानन्द सिसौदिया, उ०नि० दुर्गेश सिंह, का० देवेन्द्र प्रताप सिंह, म0का0 उपमा मौर्या थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
जौनपुर में मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, तीनों आरोपी पिता व दो पुत्र बताए गए, बरामद माल एक करोड़ की बताई जा रही है
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत चेकिंग के दौरान सत्रह किलों सात सौ सत्तर ग्राम नाजायज गांजा बरामद
