•   Wednesday, 29 Oct, 2025
Varanasi Chetganj police arrested one mobile thief with stolen mobile.

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा 1 मोबाइल चोर को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा 1 मोबाइल चोर को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के कुशल निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-197/2025 धारा- 303 (2), 318(4) BNS थाना से संबंधित अभियुक्त राहुल उर्फ फैजल पुत्र मोहम्मद खलील निवासी धमरिया पानी टंकी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 22 वर्ष, को दिनांक 27/10/2025 को चौकाघाट फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पास लकड़ी की टाल के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 13.09.2025 को आवेदिका की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चेतगंज पर

मु0अ0सं0- 197/2025 धारा- 303(2),318 (4) BNS थाना चेतगंज वाराणसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दिनांक 27.10.2025 को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल चोरी के मुकदमे से संबंधित जिन अज्ञात चोरो के हुलिये के बारे में आपने बताया लगभग उसी तरह का व्यक्ति चौकाघाट फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पास लकड़ी की टाल के पास सटकर खड़े हुए हैं, अगर जल्दी किया जाये तो उन्हे पकड़ा जा सकता है, मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर खास को साथ लेकर थाना चेतगंज पुलिस टीम मुखबिर खास द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुँचे, और मौके से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम व पता कड़ाई से पूछताछ करने पर राहुल उर्फ फैजल पुत्र मोहम्मद खलील निवासी धमरिया पानी टंकी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 22 वर्ष बताया। अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेते हुए उसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- राहुल उर्फ फैजल पुत्र मोहम्मद खलील निवासी धमरिया पानी टंकी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।

बरामदगी का विवरण- 01 मोबाइल सैंमसंग कम्पनी, मॉडल- SM-A34E/DSN (8GB-128 GB) IMEI-

350386301590138, 350618521590138 |

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 27/10/2025 को, स्थान चौकाघाट फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पास लकड़ी की टाल से।

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-197/2025 धारा-303(2), 318(4), 317 (2) बीएनएस थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

2. मु0अ0सं0-109/2025 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लोहता कमि० वाराणसी।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली थाना चेतगंज की पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी नाटी ईमली थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

3. उ0नि0 राहुल बरनवाल थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

4. हे0का0 देवेन्द्र यादव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

5. का0 पुनीत कुमार व थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)