वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय 2 पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से 4 राशि गोवंश, अवैध असलहा व कारतूस व एक पिकप टाटा ऐस बरामद
वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय 2 पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से 4 राशि गोवंश, अवैध असलहा व कारतूस व एक पिकप टाटा ऐस बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी / लूट / अपहरण/सट्टेबाजी/ जुआं की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत सघन चेकिंग अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में दिनांक 27.10.2025 को थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर अंतर्राज्यीय पशु तस्कर 1. विपिन कुमार शर्मा पुत्र राजमन शर्मा निवासी गिडीहुली बेलवार थाना सुजानगंज जिला जौनपुर उम्र 23 वर्ष, 2. बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष को बजबजा पावर प्लान्ट की तरफ जाने वाले सर्विस लेने के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्त व बाल अपचारी के विरुद्ध थाना लंका में मु0अ0सं0-0458/2025, धारा-3/5ए/5बी/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि व 3/25 आयुध अधि व 109 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. विपिन कुमार शर्मा पुत्र राजमन शर्मा निवासी गिडीहुली बेलवार थाना सुजानगंज जिला जौनपुर उम्र 23 वर्ष।
2. बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष
अभियुक्त का पूछताछ विवरण:- बाल अपचारी व अभियुक्त विपिन कुमार शर्मा पुत्र राजमन शर्मा निवासी
गिडीहुली बेलवार थाना सुजानगंज जिला जौनपुर उम्र 23 वर्ष पूछने पर बता रहा है कि मेरे पास जो पिकप है जिसको हम लोग छोड़कर भागे है उसमें गोवंश लदे हैं जिसे हम लोग वध हेतु बिहार ले जा रहे थे पकड़े जाने के डर से हम लोग भाग रहे थे और पुलिस पर इसलिये फायर किया कि किसी पुलिस वाले को गोली लग जायेगी तो पुलिस पीछे हट जायेगी और हम लोग भागने में सफल हो जायेंगे।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक स्थान- बजबजा पावर प्लान्ट की तरफ जाने वाले सर्विस लेने के पास
दिनांक 27.10.2025
आपराधिक इतिहास/अभियोग विवरण .-
1. मु0अ0सं0-0458/2025, धारा- 3/5ए/5बी/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि व 3/25 आयुध अधि व 109 बी0एन0एस0 थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी विवरण -
04 राशि गोवंश जिसमें 01 राशि बैल व 03 राशि गाय जिन्दा
एक पिकप टाटा ऐस UP70NT8302
एक देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक राजकुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 गौरव कुमार चौकी प्रभारी थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0नि0 उज्जवल भरद्वाज थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
4. उ0नि0 सैंकि प्रसाद थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
5. उ0नि0 राहुल जायसवाल थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
6. का0 आलोक कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
7. का0 सन्तोष सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
8. का0 आदर्श कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
9. का0 हृदय कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
10. का0 कमल कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
11. का0 आशीष तिवारी थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
12. का0 अमित कुमार शुक्ला थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
13. का0 पवन कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
14. का0 कृष्ण कान्त पाण्डेय थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
जौनपुर में मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, तीनों आरोपी पिता व दो पुत्र बताए गए, बरामद माल एक करोड़ की बताई जा रही है
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत चेकिंग के दौरान सत्रह किलों सात सौ सत्तर ग्राम नाजायज गांजा बरामद
