वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत चेकिंग के दौरान सत्रह किलों सात सौ सत्तर ग्राम नाजायज गांजा बरामद
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्युह" के तहत चेकिंग के दौरान 17.770 कि०ग्रा० नाजायज गाँजा (अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रूपया) के साथ 02 अभियुक्तो को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु०अ०सं०- 0428/2025, धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. आनन्द वर्मा पुत्र पवारु वर्मा निवासी ग्राम धनन्जयपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी उम्र 28 वर्ष, 2. सूर्यभान मौर्या पुत्र स्व० शिवलाल मौर्या निवासी ग्राम जमुआ थाना तरवा जनपद आजमगढ उम्र 35 वर्ष को दिनांक 28/10/2025 समय 23.00 बजे एन.ई.आर. पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से 17.770 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 28/10/2025 को सिगरा पुलिस द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व अवैध नशीले पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक चार पहिया वाहन महमूरगंज से कैंट की तरफ आ रही है जिसमें मादक पदार्थ की संभावना है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करते हुए, उपस्थित समस्त पुलिस बल को अवगत कराते हुए मुखबिर व पुलिस बल के साथ अमूल डेयरी के पास एनईआर पार्किंग के पास पहुंच कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी करने लगे कि तभी महमूरगंज की तरफ से आती हुई सफेद स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से आती हुई दिखायी दी संदेह के आधार पर पुलिस वाले उक्त वाहन को रोकने का इशारा किया तो थोड़ा आगे करीब 30-35 कदम पर उक्त वाहन रूका । हमराही पुलिस बल की मदद से गाड़ी रूकवा कर वाहन चला रहे व्यक्ति का नाम पूछा तो अपना नाम आनन्द वर्मा पुत्र पवारु वर्मा निवासी धनन्जयपुर, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष बताया तथा दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम सूर्यभान मौर्या पुत्र स्व० शिवलाल मौर्या निवासी जमुआ थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष बताया। वाहन में रखे सामान के बारे में पूछा तो बता रहा है कि हम लोगों का घरेलू सामान है जिसे लेकर मैं अपने घर जा रहा हूँ। पकड़े गये व्यक्तियों के चेहरे पर हाव भाव में बदलाव देखकर और सख्ती से पूछताछ पर बता रहे है कि उक्त स्विफ्ट डिजायर कार की पिछली सीट पर कुछ पैकेट रखे हुए है उसी में गांजा भरा हुआ है अधिक मुनाफा कमाने के लिए कार में छिपाकर अवैध गांजे को दूसरे प्रदेश से कम दामों में खरीद कर अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते है। आज भी हम लोग इस गांजे को स्थानीय बाजार व आस - पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए ले जाने हेतु आये थे परन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर अभियोग दर्ज कराया गया।
विवरण पूछतांछ - गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से नाम व पता पूछने पर सामूहिक व अलग अलग अपना नाम व
पता उपरोक्त बताते हुए बता रहे हैं कि साहब स्विफ्ट डिजायर कार की पिछली सीट पर कुछ पैकेट रखे हुए है उसी में 17.770 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा भरा हुआ है, अधिक मुनाफा कमाने के लिए कार में छिपाकर अवैध गांजे को दूसरे प्रदेश से कम दामों में खरीद कर अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते है। आज भी हम लोग इस गांजे को स्थानीय बाजार व आस पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए ले जाने हेतु आये थे परन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। साहब हम लोगों से गलती हो गई, हम लोगों को माफ कर दीजिए। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगें।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-
1. आनन्द वर्मा पुत्र पवारु वर्मा निवासी ग्राम धनन्जयपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी उम्र 28 वर्ष ।
2. सूर्यभान मौर्या पुत्र स्व० शिवलाल मौर्या निवासी ग्राम जमुआ थाना तरवा जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष
सम्बन्धित अभियोगः- मु0अ0सं0- 0428/2025, धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी का विवरण- (अनुमानित मूल्य करीब 9 लाख रूपया)
1. नाजायज गाँजा कुल 17.770 किलो।
2. एक स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP65 JT 2256 (घटना में प्रयुक्त)
अपराधिक इतिहासः -अभियुक्त सूर्यभान मौर्या उपरोक्त
क्र०सं० मु०अ०सं० धारा थाना / जनपद
1. 0112/2023 8/20 NDPS ACT तरवा आजमगढ़
2. 0159/2023 8/20/25/27(a)/29 NDPS ACT
3. निजामाबाद आजमगढ़ 0173/2024
2(B)(ii)/3/3 (1) गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप नि० अधि०
निजामाबाद आजमगढ़ गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 कुमार गौरव सिंह चौ०प्र० रोडवेज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 नन्द कुमार सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. प्रशि० उ०नि० मो० जावेद कुमार सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. का0 नीरज मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 मृत्युजंय सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
7. हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
8. हे0का0 दिनेश कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
9. का0 नीलेश कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी कमिश्नरेट
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चेतगंज तेजतर्रार चौकी प्रभारी विंकल शुक्ला उपनिरीक्षक लहुराबीर द्वारा 1 वाहन चोर को गिरफ्तार कर 2 स्कूटी बरामद किया गया
जौनपुर में मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, तीनों आरोपी पिता व दो पुत्र बताए गए, बरामद माल एक करोड़ की बताई जा रही है
