•   Wednesday, 29 Oct, 2025
Three members of a drug gang have been arrested in Jaunpur. The three accused are identified as a fa

जौनपुर में मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, तीनों आरोपी पिता व दो पुत्र बताए गए, बरामद माल एक करोड़ की बताई जा रही है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर में मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, तीनों आरोपी पिता व दो पुत्र बताए गए, बरामद माल एक करोड़ की बताई जा रही है

जौनपुर:-जिल की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की एमडीएमए सामग्री, 1.10 लाख रुपये नकद और एक वाहन बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि स्वाट, गामा, एसओजी और थाना बरसठी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। 
मुखबिर की सूचना पर बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम पाली स्थित उनके घर से तीनों अभियुक्तों को डक्ड। बनाते हुए पकड़ा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 300 ग्राम निर्मित एमडीएमए किलोग्राम सोवा पाउडर, 15 किलोग्राम कास्टिक सोडा, 6 किलोग्राम ब्लैक पेपर और 500 ग्राम सफेद रैपर जैसी एमडीएमए बनाने की सामग्री मिली। बरामद सामग्री की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। 
इसके अतिरिक्त, 1.10 लाख रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी जब्त की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह का मुख्य सरगना

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल.. जौनपुर
Comment As:

Comment (0)