•   Tuesday, 16 Dec, 2025
Varanasi Baragaon police arrested wanted accused Rajan Patel alias Chhotu for beating and injuring a

वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा बारात में नाचने की बात को लेकर मारपीट कर घायल करने वाले वांछित अभियुक्त राजन पटेल उर्फ छोटू की गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा बारात में नाचने की बात को लेकर मारपीट कर घायल करने वाले वांछित अभियुक्त राजन पटेल उर्फ छोटू की गिरफ्तार

थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम गांगकला स्थित भट्टे के पास से बारात में नाचने की बात को लेकर मारपीट कर घायल करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0502/2025, धारा 109(1), 352, 115(2), 118(1), 351(2), 191(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त राजन पटेल उर्फ छोटू पुत्र दिनेश पटेल निवासी गांगकला, थाना बड़ागाँव, वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दिनांक 01.12.2025 को थाना बड़ागाँव पर वादी पंकज कुमार वर्मा द्वारा तहरीर दी गई थी कि दिनांक 30.11.2025 को ग्राम डिघिया हथिवार से बारात शिवपुरी वाटिका, गांगकला आयी थी। द्वारचार के समय वाटिका के सामने बारात पक्ष के युवक नृत्य कर रहे थे। उसी दौरान कन्या पक्ष की ओर से —
• राजन पटेल उर्फ छोटू पुत्र दिनेश,
• आर्यन पुत्र अज्ञात,
• करन सोनकर पुत्र धज्जू सोनकर, निवासीगण गांगकला, थाना बड़ागाँव, वाराणसी
तथा अन्य लगभग सात युवक (नाम-पता अज्ञात) लाठी-डण्डा, रॉड, धारदार हथियार एवं असलहा लिए हुए वहाँ पहुँचे और स्वयं को “0009 गैंग” का सदस्य बताते हुए नृत्य कर रहे युवकों से मारपीट करने लगे।

बीच-बचाव करने पर अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई विकास वर्मा पर जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला किया गया, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आई एवं वह बेहोश होकर गिर पड़ा। विकास को बचाने पहुँचे आशु पटेल, बाबूलाल एवं अमित को भी अभियुक्तगण द्वारा रॉड, डण्डा एवं लाठी से पीटकर घायल कर दिया गया।

हंगामा बढ़ने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए। वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वांछित अभियुक्त राजन पटेल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)