•   Wednesday, 29 Oct, 2025
Varanasi Baragaon police arrested Tej Bahadur Patel alias Teja a ₹25 000 reward accused who had murdered an elderly man by crushing his head in a police encounter and recovered one country made pistol one live cartridge and one empty cartridge of 315 bore from his possession.

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति का सिर कुच कर हत्या करने वाले प्रकाश में आए ₹25,000/- के इनामिया अभियुक्त तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा, 1 अदद जिंदा कारतूस तथा 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति का सिर कुच कर हत्या करने वाले प्रकाश में आए ₹25,000/- के इनामिया अभियुक्त तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा, 1 अदद जिंदा कारतूस तथा 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद

थाना बड़ागांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुआरीकला में दिनांक 26.01.2025 की रात्रि में लगभग 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 33/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु थाना प्रभारी बड़ागांव के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

थाना बड़ागांव की गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास, सर्विलांस व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा उर्फ शनी पुत्र राधेश्याम निवासी पुआरीकला बड़ापुरा, थाना बड़ागांव, वाराणसी का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त घटना के बाद पुलिस से बचने हेतु मुंबई भाग गया था और लंबे समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा ₹25,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।
लगातार दबिश के बावजूद अभियुक्त का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। आज दिनांक 26.10.2025 को सर्विलांस व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त वीरापट्टी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मुंबई भागने की फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ वीरापट्टी रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी गई, परन्तु अभियुक्त ने अपने पास मौजूद असलहे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। 

पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षा व न्यूनतम बल प्रयोग के सिद्धांत का पालन करते हुए सरकारी पिस्टल 09 एमएम से दो राउंड फायर किया गया। कुछ ही क्षण बाद अभियुक्त घायल अवस्था में रेलवे प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। 

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा उर्फ शनी पुत्र राधेश्याम निवासी पुआरीकला बड़ापुरा, थाना बड़ागांव, वाराणसी बताया को गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गये अभियुक्त को चेक किया गया तो उसके पास से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर,01 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद आधार कार्ड (मृतक का), 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद रेलवे टिकट (मुंबई का) बरामद किया गया ।*

पूछताछ से यह स्पष्ट हुआ कि अभियुक्त का अपराध नेटवर्क अत्यंत संगठित और लाभकारी है, जिसमें विभिन्न स्तरों पर अपराधी सक्रिय हैं। वाराणसी पुलिस इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे भी ऐसी कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी तथा शेष अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश व बिहार के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी एवं मारपीट के अपराध पंजीकृत हैं।
थाना बड़ागांव पर हत्या व मारपीट,
थाना फूलपुर पर चोरी,
थाना नगर, जनपद सारण (बिहार) पर लूट का अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त की आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0 33/2025 धारा 103(1) बीएनएस – थाना बड़ागांव, कमिश्नरेट वाराणसी
मु0अ0सं0 18/2017 धारा 323/504/325 भादवि – थाना बड़ागांव, कमिश्नरेट वाराणसी
मु0अ0सं0 528/2018 धारा 323/504/506/325 भादवि – थाना बड़ागांव, कमिश्नरेट वाराणसी
मु0अ0सं0 422/2016 धारा 379/411/419/420 भादवि – थाना फूलपुर, कमिश्नरेट वाराणसी
मु0अ0सं0 678/2019 धारा 394/307/120-बी भादवि व 27 आर्म्स एक्ट – थाना नगर, जनपद सारण (बिहार)

पंजीकृत अभियोग –

मु0अ0सं0 462/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना बड़ागांव, वाराणसी

बरामदगी का विवरण –

एक अदद देशी तमंचा 315 बोर
एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
एक अदद आधार कार्ड (मृतक का)
एक अदद मोबाइल फोन
एक अदद रेलवे टिकट (मुंबई का)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना बड़ागांव
व0उ0नि0 संदीप पाण्डेय
उ0नि0 अभिषेक कुमार राय, चौकी प्रभारी हरहुआ
उ0नि0 कृष्ण कुमार वर्मा
हे0का0 आनन्द सिंह
का0 राजन
का0 लोकेश
सर्विलांस टीम –
हे0का0 संतोष कुमार – सर्विलांस सेल
का0 मनीष सिंह – सर्विलांस सेल

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)