Varanasi Baragaon Police Station arrested 01 accused with 10 liters of illegal liquor


वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने 10 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम और गिरफ्तारी तथा अवैध शराब का व्यापार करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में, तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12 मई 2025 को थाना बड़ागाँव पुलिस टीम ने 01. राममूरत पटेल पुत्र देवनाथ पटेल निवासी कुसमुरा, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में अभियुक्त के पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद अवैध शराब के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 0192/2025 धारा 60 आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. राममूरत पटेल पुत्र देवनाथ पटेल निवासी कुसमुरा, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र करीब 46 वर्ष
*पूछताछ विवरण*
अभियुक्तगण से बरामद अवैध कच्ची शराब के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया तो बता रहे है कि वह लोग अपने जीवीकोपार्जन के लिए तथा अपने परिवार का भरण पोषण हेतु कच्ची शराब बनाकर बेचते है आज वह लोग शराब बेचने हेतु खडे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया ।
इस गिरफ्तारी में थाना बड़ागाँव पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा.. वाराणसी
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
