वाराणसी बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी ने किया दो शातिर वाहन चोर लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिलें व दो अन्य मोटरसाइकिलों की बिक्री से प्राप्त 3550 रुपयों के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद


वाराणसी बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी ने किया दो शातिर वाहन चोर लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिलें व दो अन्य मोटरसाइकिलों की बिक्री से प्राप्त 3550 रुपयों के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.05.2025 को लौटूबीर अण्डरपास के समीप से 02 नफर चोर 01. आनन्द सिह उर्फ शनि पुत्र मनोज सिंह निवासी शिवाजीनगर कलोनी सामनेघाट लंका वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष व 02. अंकित मौर्या पुत्र अमित मौर्या निवासी सोधागंज थाना रोहतास जिला रोहतास बिहार हालपता सामने घाट लंका उम्र करीब उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना विवरणः-
थाना स्थानीय पर पंजीकृत वाहन चोरी के विभिन्न अभियोगों में अज्ञात चोरों की तलाश पतारसी सुरागरसी के क्रम में प्राप्त गोपनीय जानकारी व मुखबिर खास के इनपुट के आधार पर लंका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.05.2025 को दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गयी। दौराने पूछताछ उपरोक्त व्यक्तियों के कब्जे से थाना स्थानीय क्षेत्र से चोरी की कुल 03 मोटरसाइकिलें बरामद हुयी। जिन्हें कारण अपराध का बोध कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास अभि0 आनन्द सिंह उर्फ शनि -
1. मु0अ0सं0 0154/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 0151/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 129/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
4. मु0अ0सं0 107/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास अभि0 अंकित मौर्या
1. मु0अ0सं0 0154/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 0151/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 129/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
4. मु0अ0सं0 107/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
5. मु0अ0सं0 0188/2018 धारा 380, 411, 457 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
6. मु0अ0सं0 0193/2018 धारा 41, 411, 413, 414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
7. मु0अ0सं0 0194/2018 धारा 380, 411, 457 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
8. मु0अ0सं0 0436/2018 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
9. मु0अ0सं0 0359/2024 धारा 115(2), 190, 191, 324(2), 333, 351(2), 352, 76 बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-
01. आनन्द सिह उर्फ शनि पुत्र मनोज सिंह निवासी शिवाजीनगर कलोनी सामनेघाट लंका वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष
02. अंकित मौर्या पुत्र अमित मौर्या निवासी सोधागंज थाना रोहतास जिला रोहतास बिहार हालपता सामने घाट लंका उम्र करीब उम्र 25 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल - दिनांक 08.05.2025 को लौटूबीर अण्डरपास के समीप, थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
विवरण बरामदगी
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की कुल 03 मोटरसाइकिले व अन्य 02 मोटरसाइकिलों की चोरी से प्राप्त पैसों का अंश भाग बरामद ।
1. वाहन संख्या UP65CC 0771 सुपर स्पेलेडर सम्बन्धित मु0अ0सं0 151/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
2. वाहन संख्या UP 65 AF 8827 एचएफ डीलक्स सम्बन्धित मु0अ0सं0 154/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
3. वाहन संख्या UP65CR7926 पैसन प्रो बरामद ।
4. मु0अ0सं0 107/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित मुबलिक 1900 रूपये बरामद ।
5. मु0अ0सं0 129/2025 धारा 303(2) बीएनएस मुबलिक 1650 रूपये बरामद ।
विवरण पूछताछ
पकड़े गये अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बता रहे हैं कि साहब हमलोगों के पास से जो मोटरसाइकिलें हमारे पास से बरामद हुई हैं वो हमने लंका व आसपास के क्षेत्रों से चुराई हैं तथा अन्य दो मोटरसाइकिलें हमने चुराई थी जिनको हमलोगों नें राह चलते लोगों को बेंच दिया जिससे बचे हुए पैसे हमलोगों के पास थे जो आपलोगों द्वारा बरामद किया गया है। सर हमलोग साथ मिलकर मोटरसाइकिलें चुराते हैं तथा उनको राह चलते लोगों को कम पैसों में बेंच देते हैं तथा मिले रूपयों को आपस में बांट लेते हैं। साहब हमलोगों चोरी के पैसों से अपने शौक पूरे करते हैं।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 सौरभ तिवारी, चौकी प्रभारी बी0एच0यू0, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 सिद्धान्त कुमार राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. उ0नि0 शिवाकान्त शर्मा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. आरक्षी रामपाल सिह, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
6. आरक्षी रोशन कुमार, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
7. आरक्षी अमित शुक्ला, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
8. आरक्षी रोशन कुमार, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
9. आरक्षी कृष्णकान्त पाण्डेय, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
10. आरक्षी सूरज सिह, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
11. आरक्षी पवन यादव, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को प्रदान किया गया

वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद
