वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित वांछित तथा 25000/- रूपये का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार तथा मुकदमें से सम्बन्धित 3600/- रुपये बरामद
                                        
 
                                        वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित वांछित तथा 25000/- रूपये का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार तथा मुकदमें से सम्बन्धित 3600/- रुपये बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर के नेतृत्व में दिनांक 20.08.2025 को थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 97/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त नौशाद पुत्र बकरीदू निवासी बुनकर कॉलोनी करसडा बच्छाव थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र 51 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर चन्दन शहीद पुल के पास सरायमोहना की तरफ से थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 27/06/25 वादी मुकदमा अपने दुकान से एक बैंग में सोने की सिल्ली जिसका वजन 22 ग्राम व 410 ग्राम कच्चा सोना व एक चांदी की सिल्ली जिसका वजन 640 ग्राम लगभग एवं रू0 4200 नगद रखकर व्यापार के सिलसिले में बनारस आते समय रास्ते में पड़ाव से मैदागिन आ रही आटो को पकड़ा जिसमें पहले से पाँच अज्ञात व्यक्ति बैठे थे। उन्ही व्यक्तियों द्वारा वादी मुकदमा के बैंग में रखा सामान चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर में मु0अ0सं० 97/2025 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- नौशाद पुत्र बकरीदू निवासी बुनकर कॉलोनी करसडा बच्छाव थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र 51 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 20.08.2025 को, स्थान-चन्दन शहीद पुल के पास सरायमोहना की तरफ से।
बरामदगी का विवरण- चोरी किये गये सोना को बेचकर हिस्से में मिले पैसों में से शेष बचे 3600/- रुपए ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० वीरेन्द्र कुमार सोनकर प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 अरूण कुमार थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0नि0 गौरव कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी कमिश्नरेट वाराणसी
4. हे0का0 विजय शंकर राय, एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी
5. हे0का0 प्रमोद सिंह, एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी
6. हे0का0चा0 रामबचन यादव थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी
7. का0 अजय विक्रम सिंह थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी
8. का० अंकित मिश्रा, एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने आदि के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी गिरफ्तार
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 अदद मोबाइल फोन व कुछ नगद रुपये बरामद
                                                
                                             
                                            
                            