वाराणसी रामनगर बाल सुधार गृह के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर दो की मौत


वाराणसी रामनगर बाल सुधार गृह के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
वाराणसी रामनगर थाना अंतर्गत बाल सुधार गृह के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत हो गयी। इसमें एक की मौके पर दूसरे ने इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया।
बाइक सवार कल्पू सहानी (45) सूजाबाद का रहने वाला वहीँ दुसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और कल्पू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दुसरे व्यक्ति की शव को मर्चरी में रखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पू सहानी एक अन्य व्यक्ति के साथ अपनी ससुराल से लौट रहा था।
रामनगर बाल सुधार गृह पानी टंकी के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही कल्पू की मौत हो गयी।
घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को एलबीएस अस्पताल पहुँचाया जहां से डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया।
रामनगर थाना प्रभारी ने बताया कि घायल व्यक्ति की भी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी।
उसकी शिनाख्त भी नहीं हो पायी है। उसके परिजनों की तलाश की जा रही है और कल्पू सहानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-सुनील सिंह.रामनगर. वाराणसी