•   Friday, 04 Jul, 2025
Under Operation Chakravyuh the accused who fired at the courier manager in the Chitaipur police stat

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

पुलिस आयुक्त बारापसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर घटनाक अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायु काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक भेलूपुर के नेतृत्व में एसओजी वाराणसी टीम व थाना कित्तईपुर पुलिस टीन द्वारा सर्विलास व मुखबिर की सूचना पर दिनांक-03.07.2025 को रैपुरिया घाट गंगा नदी के किनारे बने मन्दिर के पास से पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त विनीत तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी ग्राम मझवा-पत्तीकापुरवा थाना कच्छवा जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष की गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर 03 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में बाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

घटना का विवरण दिनाक 01.07.2025 को प्रज्ञापुरम कालोनी ने स्थित डिलिवरी कोरियर आफिस में काम कर रह एसिसटेन्ट मैनेजर विकाश तिवारी पुत्र नन्द तिवारी नि० पलोदा थाना चिनारी रोहतास बिहार को समय करीब 10.47 बजे रात्रि में कलेक्शन के रूपयो को लूटने के उद्देश्य से आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैनेजर विकाश तिवारी को पिस्टल से गोली मारकर मोबाइल लूट लिया एवं पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गया। जिसके सम्बन्ध में थांना चितईपुर पर मु0अ0सं0-0110/2025 धारा- 109(1), 304(2) बीएनएस थाना चितईपुर कमिश्ररेट वाराणसी पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। उक्त के क्रम में सर्विलास व मुखबिर की सूचना पर दिनांक-03.07.2025 को रैपुरिया घाट गंगा नदी के किनारे बने मन्दिर के पास से पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त विनीत तियानी पुरु दिनेश तिवारी निवासी ग्राम मझवा पत्तीकापुरवा थाना कच्छवा जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। मौके से अवैध एक पिस्टल 32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर 03 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ

 

पछताछ व घटना का विवरणः अभियुक्त विनीत तिवारी पूछने पर बताया कि मैं करीब एक वर्ष पूर्व प्रज्ञापुरम कालोनी स्थित डिलीवर कोरियर आफिस में काम कर चुका हूँ। मुझे इस बात की जानकारी थी शाम को कलेक्शन का करीब 2-3 लाख रूपया इकठ्ठा होता है। इस कलेक्शन के रूपये की लूट के लिये में दिनाक 01.07.2025 की रात्रि करीब 10.45 बजे डिलीवरी कोरियर आफिस पहुंचा था। जहाँ आफिस में मैनेजर अकेला बैठा हुआ था। जिससे मैने लॉकर जिसमें कैश रहता है कि चाभी मांगी थी। तो मैनेजर ने चाभी देंने से मना कर दिया तब मुझे गुस्सा आ गया और मैंने पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी थी तथा उसका मोबाइल लूट कर वहां से भाग गया था। लूटे गये मोबाइल को पकड़े जाने के डर से मैने शिवबिहार कालोनी स्थित झाडी में फेक दिया था। घटना के बाद से पुलिस सक्रिय हो गयी। तो मैं पुलिस से

 

बचने के लिये पिता धून हाक 307.-2025 नो गोली मार लूटा था उसको टकरा दिया है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणवादी जनपट मिर्जापुर उप 21 वर्ष)

 

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनावा 03.07 2025 या घाट के पास।

 

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

 

1. मु०अ०सं०-0110/2025, धारा-109(1), 304(2) बीएनएस थाना पुनिश्रेट वाराणसी।

 

2. मु०आ०स०-0111/2025, धारा-109 (1)

 

बामदगी का विवरण:-

 

1. एक पिस्टल 32 बोर

 

2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर

 

3. 03 अवद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ।

 

4. लूटा हुआ पीडित का मोबाइल।

 

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

 

बाना चितईपुर पुलिस टीम

 

एसओजी टीम व सर्विलांस टीम

 

उ०नि० गौरव कुमार सिह एसओजी टीम कमि० वाराणासी

 

का० आलोक कुमार मौर्या एसओजी टीम कमि० वाराणसी

 

का० मनीष कुमार बघेल एसओजी टीम कमि० वाराणसी

क्रमशः

1. प्रवीन कुमार प्रभारी निरीक्षक

 

2 उपनिo रवि पाण्डेय

 

3. उ०नि० अवनीश कुमार

 

4. उ०नि० मुस्लिम खान

 

5. कॉ० राजेश कुमार यादव

 

का० पवन कुमार तिवारी एसओजी टीम कमि० वाराणसी

 

का० मयंक त्रिपाठी एसओजी टीम कमि० वाराणसी

 

6.काठ कमल किशोर

 

का०. अवनीश पाण्डेय एसओजी टीम कमि रायसी

 

7. का० हर्षित सोनी

 

का० अंकित मिश्रा एसओजी टीम कमि० वाराणसी

 

8. का० धनजी कुमार

 

9. काठ महबूब आलम

 

10. का० शिवम

 

11. का० अकित सोनकर

 

12. का० विनय कुमार गौतम

 

13. का० अनिल कुमार यादव

 

14. म० का० प्रिती सिंह

 

का० प्रशान्त तिवारी सर्विलास सेल कमि वाराणसी

 

का० अश्विनी कुमार सिह सर्विलास सेल कमि) वाराणसी

 

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)