•   Thursday, 21 Aug, 2025
Two accused who beat up and injured a youth were arrested by the Varanasi police station Lanka

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट करके घायल करने वाले 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट करके घायल करने वाले 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं घटित अपराधों में में संलिप्त अपराधियों। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में थाना लंका में पंजीकृत मु०अ०सं० 0312/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/109 बी०एन०एस० से सम्बंधित अभियुक्तगण 1. विशाल जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी एन 10/79 के 3 न्यू कालोनी ककरमत्ता थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष, 2 मोहम्मद शैफ पुत्र मो० इब्राहिम निवासी पक्कापुल घण्टाघर खदरा थाना हसनगंज कमि० लखनऊ हाल पता कसाई मोहल्ला कपूरी मस्जिद थाना कैण्ट कमि० वाराणसी उम्र करीब 31 वर्ष को थाना लंका पुलिस द्वारा शीतला माता मंदिर के पास से दिनांक 11.08.2025 को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना विवरणः-

दिनांक 10/11.08.2025 की रात्रि शिकायतकर्ता द्वारा थाना लंका में सूचना दी गयी कि कुछ युवकों द्वारा उनके पुत्र को वाहन खड़ा करने के विवाद को लेकर बुरी तरह मारा पीटा गया है जिससे वह बेहोश हो गया है जिसका इलाज ट्रामा सेण्टर में चल रहा है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लंका में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगण की तलाश पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तगण को चिन्हित करते हुए शीतला माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ विवरण-

अभियुक्तगण से पूछताछ पर बता रहे हैं कि शीतला माता मंदिर के पास रोड़ पर वादी के पुत्र ने अपनी चार पहिया वाहन खड़ी कर दिया था जिसकी वजह से आने जाने में समस्या हो रही थी फिर हम लोगो मे वाद विवाद होने लगा। हम लोगो ने मिलकर वादी के पुत्र को काफी बुरी तरीके से मारा था हम लोग नशे में थे इसलिए हमे पता नही चल पाया कि उसको काफी ज्यादा चोट लग गई।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-

1. विशाल जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी एन 10/79 के-3 न्यू कालोनी ककरमत्ता थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष ।

2. मोहम्मद शैफ पुत्र मो० इब्राहिम निवासी पक्कापुल घण्टाघर खदरा थाना हसनगंज कमि० लखनऊ हाल पता कसाई मोहल्ला कपूरी मस्जिद राजू खालू के मकान में थाना कैण्ट कमि० वाराणसी उम्र करीब 31 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक गिरफ्तारी 11.08.2025 को शीतला माता मन्दिर के पास, थाना क्षेत्र

लंका, कमि० वाराणसी।

आपराधिक इतिहास विशाल जायसवाल-

1. मु0अ0सं0 0020/2021 धारा 342, 352, 504, 506 भा०द० वि० थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।

2. मु0अ0सं0 0134/2022 धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।

3. मु0अ0सं0 0479/2019 धारा 323, 504, 506 भा०द०वि० थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।

4. मु0अ0सं0 0085/2018 धारा 323, 504, 506 भा०द०वि० थाना लंका, कमि० वाराणसी।

5. मु0अ0सं0 0798/2018 धारा 379 भा०द० वि० थाना लंका, कमि० वाराणसी।

6. मु0अ0सं0 0525/2024 धारा 406, 504, 506 भा०द०वि० थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।

7. मु0अ0सं0 0586/2017 धारा 323, 452, 498-A, 504, 506 भा०द०वि० व 3/4 डी०पी० एक्ट थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।

8. मु0अ0सं0 0251/2019 धारा 323 भा०द० वि० थाना लंका, कमि० वाराणसी।

9. 10. मु0अ0सं0 0284/2015 धारा 323, 504, 506 भा०द०वि० थाना सिगरा, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. राजकुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

2. उ०नि० अभिषेक कुमार सिंह, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

3. हे0का0 गुलाब यादव, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

4. का0 अमित सिंह, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)