वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा लूट के दो अभियुक्तों को मय लूट के माल 2 अदद पीली धातु की चैन कुल वजन 28.54 ग्राम कीमत करीब 3.5 लाख व नगद 150/-रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा लूट के दो अभियुक्तों को मय लूट के माल 2 अदद पीली धातु की चैन कुल वजन 28.54 ग्राम कीमत करीब 3.5 लाख व नगद 150/-रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0-0299/2025 धारा 309 (6), 317(2) बी०एन०एस० थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. राजकुमार चन्द्रवंशी पुत्र छोटेलाल निवासी म0नं0 बी 38/270 महमूरगंज तुलसीपुर जक्खा, थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष, 02-प्रिंस वर्मा पुत्र विजय कुमार, निवासी स्थायी पता भिखेपुर थाना शादियाबाद, गाजीपुर हालपता बडी गैबी, वीडीए कालोनी ताडवीर बाबा मंदिर के पास, थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष को थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 19/08/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 18/08/2025 आवेदक द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक- 17-18/08/2025 रात्रि को लगभग 11:50 और 1:00 बजे के बीच गली नंबर 6 लैंडमार्क होटल के आगे अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया जिससे मैं घायल हो गिर पड़ा और मेरे दाहिने हाथ में गंभीर चोट लग गई तभी दो युवक जिनकी उम्र 22 से 26 वर्ष के बीच रही होगी मेरी मदद करने के बहाने मेरे पास आए क्योंकि मैं स्कूटी चलाने में असमर्थ था उन दोनों ने मुझे बीच में बैठाया और महमूरगंज आकाशवाणी वाले रोड पर ले आए और आरबीएल बैंक के सामने मुझे घूसे से वार करने लगे और मेरे गले में पड़ी 30 ग्राम की सोने की 2 चेन जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए थी लूट कर आकाशवाणी की तरफ भागे, मैं घायल अवस्था में उनका पीछा नहीं कर पाया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
विवरण पछतांछ -
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से नाम व पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. राजकुमार चन्द्रवंशी पुत्र छोटेलाल निवासी म०नं० बी 38/270 महमूरगंज तुलसीपुर जक्खा, थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष, 2. प्रिंस वर्मा पुत्र विजय कुमार, निवासी स्थायी पता- भिखेपुर थाना शादियाबाद, गाजीपुर हालपता बडी गैबी, वीडीए कालोनी ताडवीर बाबा मंदिर के पास, थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 18 वर्ष बताया कि दिनांक 17/18.08.2025 की रात्रि लगभग 12.00 से 01.00 बजे के बीच लैंडमार्क होटल के आगे एक व्यक्ति स्कूटी से गिरा हुआ मिला जिसके हाथ में चोट लगी थी और खून बह रहा था मदद के लिए चिल्ला रहा था उसकी आवाज को सुनकर हम दोनों लोग वहां पर पहुँचे तो वह गैलेक्सी हास्पिटल जाने के लिए कहने लगा हम दोनों लोग उसके स्कूटी पर उसको बीच में बैठाकर गैलेक्सी हास्पिटल के तरफ चल दिये कुछ दूर जाने पर हम लोगों को उसके गले में पहने हुए 02 अदद चैन दिखी जिससे हम लोगों की भावना छीनने की हो गयी फिर हम लोगो ने गाड़ी को बगल में लगाकर उससे चैन छीनने का प्रयास करने लगे अन्ततः हम लोगों ने लड़ाई झगडा के बीच उसकी चैन
लूट के भाग गये। हम लोग चैन बेचने के फिराक में आज रेलवे कालोनी (अमूल डेयरी) के पास आये थे कि आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-
1. राजकुमार चन्द्रवंशी पुत्र छोटेलाल निवासी म०नं0 बी 38/270 महमूरगंज तुलसीपुर जक्खा, थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष।
2. प्रिंस वर्मा पुत्र विजय कुमार, निवासी स्थायी पता- भिखेपुर थाना शादियाबाद, गाजीपुर हालपता बडी गैबी, वीडीए कालोनी ताडवीर बाबा मंदिर के पास, थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक- 19/08/2025, स्थान- रेलवे कालोनी (अमूल डेयरी) के पास से।
बरामदगी का विवरण-
(1) 02 अदद पीली धातु की चैन कुल वजन 28.54 ग्राम (कीमत करीब 3.5 लाख)।
(2) 150/- रुपया नगद।
गिरफ्तार सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 मनोज कुमार चौहान थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 रोहित तिवारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. म०उ०नि० प्रीती कुमारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 संजय चौधरी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
6. हे0का0 विनोद कुमार यादव, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
7. कां० पंकज यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
8. कां० आशीष गिरि थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा हाल ही में गठित एसओजी 2 टीम की कार्रवाई थाना भेलूपुर अन्तर्गत एक घर में चल रहे अनैतिक देह व्यपार का किया पर्दाफाश
