शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल स्वयं उतरे सड़कों पर, वरिष्ठ अधिकारीगण संग संभाली व्यवस्था
शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल स्वयं उतरे सड़कों पर, वरिष्ठ अधिकारीगण संग संभाली व्यवस्था
1. पुलिस आयुक्त द्वारा शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।
2. एक राजनीतिक दल द्वारा बिना अनुमति प्रस्तावित प्रदर्शन के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त स्वयं शहर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पहुंचे तथा मौके पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ कर सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए ।
3. पुलिस आयुक्त द्वारा तैनात पुलिस कर्मियों को हेलमेट, डण्डा, बॉडी प्रोटेक्टर एवं असलहों के साथ पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अवांछित स्थिति का प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
4. आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग, रस्से व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए ।
5. पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि भीड़ में शामिल अराजकतत्वों की तुरंत पहचान कर गिरफ्तार किया जाए एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए ।
6. पुलिस आयुक्त ने उपस्थित उच्चाधिकारियों को क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहने, विभिन्न प्वाइंट्स पर तैनात बल का मनोबल बढ़ाने एवं आवश्यक निर्देश देते रहने को कहा, ताकि पुलिस बल को स्पष्ट रूप से ज्ञात रहे कि उन्हें क्या करना है एवं क्या नहीं।
7. पुलिस आयुक्त द्वारा पुनः स्पष्ट किया गया कि शहर की कानून एवं शान्ति व्यवस्था को भंग करने वाले किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली या प्रदर्शन पूर्णतया प्रतिबंधित हैं और इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
8. उक्त के दौरान जो पुलिस कर्मी बिना हेलमेट, डण्डा, बॉडी प्रोटेक्टर के मिले उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया।
एक राजनीतिक दल द्वारा बिना अनुमति प्रस्तावित प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने मौके पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया तथा सतर्कता और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
पुलिस कर्मियों को हेलमेट, डण्डा, बॉडी प्रोटेक्टर एवं असलहों के साथ तैयार रहने और आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग, रस्से एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि ऐसी भीड़ में शामिल अराजकतत्वों की तुरंत पहचान कर गिरफ्तार किया जाए तथा उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए।
साथ ही उच्चाधिकारियों को क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहने, विभिन्न प्वाइंट्स पर तैनात बल के मनोबल को बढ़ाने और स्पष्ट दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने हेतु कहा गया।
पुलिस आयुक्त द्वारा यह भी दोहराया गया कि शहर की शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली अथवा प्रदर्शन बिना पूर्व अनुमति पूर्णतया प्रतिबंधित हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
