•   Saturday, 03 May, 2025
The wanted accused of raping the victim on the pretext of marriage was arrested by Lanka Police Stat

शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुराचार का वांछित अभियुक्त थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुराचार का वांछित अभियुक्त थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरट वाराणसी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.04.2025 को लंका पुलिस द्वारा नरिया से हैदराबाद गेट की तरफ जाने वाली सड़क से 01 नफर अभियुक्त आदर्श केशरवानी पुत्र कृपा शंकर केशरवानी नि0 बी 108 शशिरुप सोसाईटी, निकट रेलवे स्टेशन भेस्तान, थाना भेस्तान, जनपद सूरत, गुजरात व हाल पता ग्रा० हरवारा, थाना कोराव, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना विवरणः-

दिनांक 02.04.2025 को आवेदिका पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियोग में नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश एवं तलाश के क्रम में दिनांक 23.04.2025 को अभियुक्त आदर्श केशरवानी पुत्र कृपा शंकर केशरवानी नि0 बी 108 शशिरुप सोसाईटी निकट रेलवे स्टेशन भेस्तान थाना भेस्तान जनपद नपद सूरत गुजरात हाल पता ग्रा० हरवारा थाना कोराव जनपद प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम-पता-

1. आदर्श केशरवानी पुत्र कृपा शंकर केशरवानी नि0 बी 108 शशिरुप सोसाईटी निकट रेलवे स्टेशन भेस्तान थाना भेस्तान जनपद नपद सूरत गुजरात हाल पता ग्रा० हरवारा थाना कोराव जनपद प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक गिरफ्तारी 23.04.2025 को नरिया से हैदराबाद गेट की तरफ जाने वाली सड़क,

थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।

पंजीकृत अभियोग का विवरण -

1. मु0अ0सं0 0112/2025 धारा 69 बीएनएस थाना लंका, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. निरीक्षक संतोष नारायण पाण्डेय, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

2. आरक्षी अमित कुमार शुक्ल, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

3. आरक्षी सूरज सिंह, थाना लंका, कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, कार्यालय काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)