•   Sunday, 18 May, 2025
The program was organized under the smartphone scheme in the courtyard of Adarsh ​​Shankar Sanskrit

आदर्श शंकर संस्कृत महाविद्यालय मरूई वाराणसी के प्रांगण में स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश सरकारद्वारा निशुल्क टेबलेट। स्मार्टफोन वितरण           

आज दिनांक 5 जून 2022 दिन रविवार को आदर्श शंकर संस्कृत महाविद्यालय मरूई वाराणसी के प्रांगण में स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिकंदर मिश्रा जिला पंचायत सदस्य ने स्नातक के बालक व बालिकाओं को टेबलेट। स्मार्टफोन का वितरण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने की,आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्रम व माला पहनाकर स्वागत किया, स्मार्टफोन का वितरण करते हुए समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, श्री राधेश्याम मिश्रा पूर्व प्रधान मझवा, श्री अनिल दुबे पूर्व प्रधान करेमुआ, श्री अखिलेश पांडे सहित विद्यालय परिवार के सभी लोग उपस्थित थे टेबलेट। स्मार्टफोन पाकर महाविद्यालय के बालक और बालिकाएं काफी प्रसन्न हुए

रिपोर्ट-संजय गुप्ता. कपसेठी
Comment As:

Comment (0)