वाराणसी थाना मण्डुआडीह पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला व किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
वाराणसी थाना मण्डुआडीह पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला व किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति थाना मण्डुवाडीह टीम द्वारा गुमशुदा महिला व किशोरी को बरामद कर उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।
1. बरामद गुमशुदा विवरण - दिनांक 23-10-2025 को किशोरी उम्र करीब 16 वर्ष चांदपुर चौराहे के पास अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी जिसमें मिशन शक्ति टीम मण्डुआडीह द्वारा अथक प्रयास के बाद करते हुये लड़की को दिनांक 25-10-2025 को बरामद करते हुये किशोरी के परिजनों को सुपुर्द किया गया।
.2. बरामद गुमशुदा विवरण - दिनांक 25-10-2025 को आवेदक द्वारा अपने भाभी प्रेमलता पत्नी गिरिश निवासी शिवदासपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष के गुम होने के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पर सूचना दी गयी थी जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुये मिशन शक्ति टीम मण्डुआडीह द्वारा सर्विलांस की मदद से गुम हुयी महिला को 5 घंटे के अन्दर बरामद कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में म0उ0नि0 खुशबू कुमारी, म0उ0नि0 नेहा परवीन, म0का0 दिव्या सिंह, म0का0 दिपिका सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी की भूमिका सराहनीय रही
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय 2 पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से 4 राशि गोवंश, अवैध असलहा व कारतूस व एक पिकप टाटा ऐस बरामद
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त छोटू राजभर को गिरफ्तार, अपहृता/पीड़िता सकुशल बरामद
