•   Monday, 15 Dec, 2025
The failure to arrest the main shooters in the Rohitas Pal murder case has fueled anger among trader

रोहितास पाल हत्याकांड का मुख्य शूटरों की गिरफ्तारी न होने से चन्दौली जिले के व्यपारियो आक्रोश बढ़ा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चंदौली मुगलसराय दवा व्यापारी रोहिताश पाल हत्याकांड को 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्य शूटरों की गिरफ्तारी न होने से जिले में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है.  

राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी आदित्य लाग्घे को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई में तेजी लाने की मांग की.

ज्ञापन में पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग भी उठाई गई. लोगों का कहना है कि हत्याकांड ने व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है.

इस मामले में एक बड़ा खुलासा भी सामने आया है. बताया गया कि रोहिताश पाल ने घटना से ठीक पहले, 24 मार्च को ही पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर जान का खतरा बताया था. शिकायत पत्र में धमकी देने वालों का जिक्र किया गया था, लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.

एसपी कार्यालय पहुंची टीम ने कहा कि हत्याकांड की गूंज जिले से बाहर तक जा रही है, लेकिन पुलिस अब तक शूटरों का सुराग भी सामने नहीं ला सकी, जिससे लोगों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है.

"जब रोहिताश ने खतरे की जानकारी पहले ही दे दी थी, तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? साजिशकर्ता जेल में हैं, लेकिन शूटर अब तक खुलेआम कैसे हैं? यह सवाल मृत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के परिजनों और जिले के व्यापारी पुलिल प्रशासन से कर रहे हैं, लेकिन इस विषय पर पुलिस चुप्पी साधे हुए है.

हत्यारों की गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहा है. व्यापारियों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो रोहिताश की जान बच सकती थी। घटना के बाद भी पुलिस केवल साजिशकर्ताओं को

गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही है, जबकि इस घटना को कारित कराने वाला और गोली मारने वाला शूटर दोनों की जानकारी तक पुलिस नहीं जुटा पाई है। 

जिले के व्यापारियों के बीच चर्चा है कि इस मामले में मास्टरमाइंड तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है, या फिर सब जानकर अंजान बनी है। 

वहीं पुलिस और क्राइम ब्रांच के पास घटना को अंजाम देने वाले शूटर की भी कोई ठोस जानकारी नहीं है.

ज्ञापन लेने के बाद एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि मामले की जांच तेज की गई है और शूटरों के संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा.

रिपोर्ट- पवन श्रीवास्तव.. चन्दौली
Comment As:

Comment (0)