जौनपुर:-शाहगंज नगर से सटे सिधाई गांव में रेल पटरी के किनारे नाले में शनिवार की दोपहर युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला।
नाले में मिला युवक का शव , हत्या की आशंका
जौनपुर:-शाहगंज नगर से सटे सिधाई गांव में रेल पटरी के किनारे नाले में शनिवार की दोपहर युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला।
सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में घाव होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त हो गई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मृतक की शिनाख्त कस्बा के नगर मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय राज राव पुत्र गौतम के रूप में हुई। पता चलने पर रोते-बिलखते पहुंचे स्वजन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम वह घर से मित्र के साथ उसके रिश्तेदारी में पक्का पोखरा से सुरिस गांव जा रही बरात में शामिल होने की बात कह कर निकला था। स्वजन उसकी धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तहकीकात में जुटी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य का कहना है कि हत्या की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता, कितु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
वाराणसी व्यवसायियों के बने वाट्सएप ग्रुप पर समाज में विद्वेष फैलाने की नियत से मां दुर्गा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपित व्यापार मंडल के महामंत्री को कोर्ट से राहत मिली
उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) लिखित परीक्षा के दृष्टिगत कमिश्नरेट वाराणसी में सुरक्षा, यातायात एवं जनसुविधा व्यवस्थाओं का व्यापक स्थलीय निरीक्षण एवं विस्तृत दिशा-निर्देश
