राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा गोमती ज़ोन पुलिस कार्यालय बाबातपुर में नियुक्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता अखण्डता एवं सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा गोमती ज़ोन पुलिस कार्यालय बाबातपुर में नियुक्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता अखण्डता एवं सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई
प्रतिवर्ष संपूर्ण देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाई जाती है। इसी क्रम में आज दिनांक 31.10.2025 को आकाश पटेल, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा गोमती ज़ोन पुलिस कार्यालय, बाबातपुर में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इससे पूर्व प्रातः गोमती ज़ोन के सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा एवं राजातालाब तथा सभी थाना प्रभारियों के कुशल नेतृत्व में जोन के अंतर्गत सभी थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) का आयोजन किया गया।
इस दौड़ में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्थानीय नागरिक, पत्रकार बंधु, विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट कर सरदार वल्लभभाई पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने हेतु श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा प्रत्येक नागरिक के हृदय में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को जागृत करना था।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन,
कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
