•   Saturday, 01 Nov, 2025
In view of the Uttar Pradesh Police Computer Operator (Grade A) written examination a comprehensive field inspection and detailed guidelines of security traffic and public convenience arrangements in Commissionerate Varanasi.

उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) लिखित परीक्षा के दृष्टिगत कमिश्नरेट वाराणसी में सुरक्षा, यातायात एवं जनसुविधा व्यवस्थाओं का व्यापक स्थलीय निरीक्षण एवं विस्तृत दिशा-निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) लिखित परीक्षा के दृष्टिगत कमिश्नरेट वाराणसी में सुरक्षा, यातायात एवं जनसुविधा व्यवस्थाओं का व्यापक स्थलीय निरीक्षण एवं विस्तृत दिशा-निर्देश

 

आज दिनांक 01 नवम्बर, 2025 को शिवहरी मीना, अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय), कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित 34 परीक्षा केन्द्रों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया। उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 13,920 परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। परीक्षा के सुचारु, शांतिपूर्ण एवं नकल रहित संपादन के उद्देश्य से सुरक्षा, यातायात, कानून-व्यवस्था, भीड़-नियंत्रण तथा जनसुविधा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केन्द्रो एवं महत्वपूर्ण चौराहो/तिराहो का निरीक्षण/भ्रमण किया गया।

 

इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर तैनात पुलिस बल, यातायात नियंत्रण व्यवस्था, परीक्षार्थियों के प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा कवरेज, परीक्षा केन्द्रों के बाहरी घेराबंदी एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।

 

1. सुरक्षा व्यवस्था संबंधी विस्तृत निर्देश

 

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा समस्त अधिकारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए -

 

1. सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला आरक्षी, सिविल पुलिस, पीएसी एवं मोबाइल पेट्रोलिंग दलों की ड्यूटी लगाई जाए। प्रत्येक केन्द्र की परिधि में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

 

2. सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केन्द्रों की पहचान कर उन पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की विशेष निगरानी रखी जाए।

 

3. प्रत्येक केन्द्र के बाहर बैरिकेडिंग, प्रवेश नियंत्रण द्वार एवं पासिंग जोन चिन्हित किया जाए, ताकि परीक्षार्थियों का प्रवेश क्रमबद्ध हो।

 

4. परीक्षा केन्द्रों के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा निगरानी कार्यशील रखी जाए। सीसीटीवी कवरेज का लाइव फीड कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाए।

 

5. परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान की सघन जांच हेतु विशेष चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएँ। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी जाए।

 

6. परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी बाहरी व्यक्ति, वाहन या अवांछित भीड़ एकत्र न होने दी जाए।

 

7. परीक्षा केन्द्रों पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने पॉकेट एरिया (Pocket Area) में लगातार गश्त करते रहें।

 

8. डायल-112, बीट पुलिस एवं एंटी-रोमियो स्क्वॉड को भी सतत सक्रिय रहकर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

9. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में परीक्षा अवधि तक अतिरिक्त गश्त, आकस्मिक चेकिंग एवं नाकाबंदी सुनिश्चित करें।

 

10. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल, अनुचित साधनों का प्रयोग या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का दुरुपयोग पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

 

2. यातायात व्यवस्था एवं आवागमन सुगमता संबंधी विस्तृत निर्देश

 

1.

 

परीक्षा अवधि के दौरान शहर के सभी प्रमुख मार्गों, तिराहों एवं परीक्षा केन्द्रों के आसपास यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु अतिरिक्त यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

 

2. ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं जोनल ऑफिसर को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के आरंभ व समाप्ति के समय मुख्य मार्गों पर जाम या अवरोध उत्पन्न न हो।

 

3

 

. अस्थायी पार्किंग स्थलों को परीक्षा केन्द्रों से सुरक्षित दूरी पर चिन्हित किया जाए, जहाँ अभिभावक अपने वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्क कर सकें।

 

4.

 

परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के लिए दिशा-सूचक बोर्ड (Signage Boards), बैरिकेडिंग एवं यातायात संकेतक लगाए जाएँ।

 

5. सार्वजनिक वाहनों (बस, ऑटो, ई-रिक्शा आदि) को परीक्षा केन्द्रों के समीप अनावश्यक रुकने से रोका जाए।

 

6. रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जिसके तहत भीड़भाड़ वाले मार्गों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

 

7. सभी यातायात कर्मी परीक्षार्थियों की सहायता के लिए मार्गदर्शन व सहायता भावना से कार्य करें।

 

8. यातायात नियंत्रण हेतु आवश्यकतानुसार क्रेन, बैरिकेडिंग वाहन एवं हाइड्रा मशीनें स्टैंडबाय स्थिति में रहेंगी।

 

9. परीक्षा अवधि के दौरान आपातकालीन वाहनों (एम्बुलेंस, फायर टेंडर) के आवागमन हेतु अलग लेन उपलब्ध रखी जाए।

 

3. जनसुविधा एवं जनसंपर्क संबंधी निर्देश

 

1. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के प्रति शालीन, संयमित एवं सहयोगी व्यवहार रखें।

 

2. परीक्षा केन्द्रों के पास पुलिस सहायता डेस्क (Help Desk) स्थापित की गई है, जहाँ दिशा-निर्देश, सूचना एवं तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

 

3. स्थानीय प्रशासन एवं नगर निगम से समन्वय कर परीक्षा केन्द्रों के आसपास सफाई, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है।

 

4. सभी परीक्षा केन्द्रों के पास पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग करते हुए आवश्यक घोषणाएँ समय-समय पर की जाएँ।

 

5. किसी भी प्रकार की अफवाह, अनुचित प्रचार या सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने की स्थिति में साइबर टीम एवं मीडिया प्रकोष्ठ तत्काल संज्ञान ले।

 

6. परीक्षा अवधि में सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई जाए और झूठी सूचना या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

 

7. नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, और परीक्षा केन्द्रों के पास अनावश्यक भीड़ न लगाएँ।

 

4. आकस्मिक, आपात एवं समन्वय प्रबंधन संबंधी निर्देश

 

1. सभी केन्द्रों पर एक-एक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं जो परीक्षा प्रशासन, पुलिस एवं जिला प्रशासन के बीच समन्वय बनाए रखेंगे।

 

2. प्रत्येक जोन में आपात प्रतिक्रिया दल (Emergency Response Team) गठित की गई है, जो किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत स्थल पर पहुँचेगी।

 

3. फायर यूनिट, एम्बुलेंस एवं रिजर्व पुलिस बल को निरंतर अलर्ट मोड पर रखा गया है।

 

4. सभी पुलिस उपायुक्त अपने जोन में कंट्रोल रूम से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग एवं अपडेट प्राप्त करेंगे।

 

5. किसी भी आकस्मिक स्थिति, जैसे तकनीकी समस्या, भीड़भाड़, या अप्रत्याशित घटना की सूचना पर संबंधित अधिकारी तत्काल प्रतिक्रिया एवं समन्वय कार्रवाई करेंगे।

 

6. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा अवधि तक कंट्रोल रूम में 24×7 ड्यूटी अधिकारी तैनात रहें।

 

5. अपर पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश एवं अपील

 

अपर पुलिस आयुक्त श्री शिवहरी मीना ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस संगठन की प्रतिष्ठा, विश्वसनीयता और अनुशासन का द्योतक है। अतः इस परीक्षा का संचालन पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण वातावरण में होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि -

 

सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ निरंतर संपर्क, समन्वय एवं संवाद बनाए रखें।

 

परीक्षा केन्द्रों के आसपास किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अनुचित भीड़ या अफवाह को तत्काल नियंत्रित किया जाए।

 

कंट्रोल रूम से प्रत्येक 30 मिनट में अपडेट रिपोर्ट प्राप्त की जाए एवं उसकी समीक्षा की जाए।

 

परीक्षा समाप्ति के उपरांत भी परीक्षार्थियों के निर्गमन समय पर यातायात व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

 

यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर असामान्य भीड़, तनाव या अनुचित स्थिति उत्पन्न होती है, तो तत्काल रिजर्व बल की सहायता से स्थिति नियंत्रित की जाए।

 

उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को कर्तव्यपरायणता, निष्ठा एवं मानवता के साथ निभाएँ, तथा किसी भी लापरवाही या शिथिलता पर कठोर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

 

सोशल मीडिया सेल कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, काननू-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्ननरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)