•   Saturday, 01 Nov, 2025
Traffic Month 2025 inaugurated by Traffic Police Commissionerate Varanasi

यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा किया गया यातायात माह- 2025 का शुभारम्भ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा किया गया यातायात माह- 2025 का शुभारम्भ

आज दिनांक 01.11.2025 को विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी यातायात माह नवम्बर-2025 के शुभारम्भ के अवसर पर यातायात पुलिस कमिश्ररेट- वाराणसी द्वारा पुलिस आयुक्त, वाराणसी, पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात एवं यातायात निरीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में यातायात माह का शुभारम्भ किया गया, जिसमें यातायातकर्मी, होमगार्ड्स के जवान, यातायात विभाग के उच्चाधिकारीगण, मीडियाकर्मी आदि मौजूद रहे। 

अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया एवं यातायात माह के दौरान किया जाने वाले कार्यो की कार्ययोजनाओं को प्रस्तुत किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन करने के पाँच आवश्यक स्तम्भ 5E Enforcement (यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही), 3. Engineering (अभियांत्रिकी), 4. Emergency Care (आपातकालीन देखभाल), 5. Envirment (पर्यावरण) के तहत सड़क दुर्घटना में होनी वाली मृत्यु दर को कम करने तथा आम जन-मानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा यातायात पुलिस के प्रशिक्षण का विवरण भी प्रस्तुत किया गया।

1. Education: (स्कूल/कालेजों में छात्र-छात्राओ, वाहन चालकों एवं आम जनमानस हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना), 2.

पुलिस आयुक्त, वाराणसी द्वारा सड़क पर वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने व सड़क पर घायलों की मदद करने, होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया तथा यातायात माह के दौरान सभी को रूचि लेकर यातायात माह नवंम्बर-2025 में कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही करने पर बल दिया गया। पूरे माह के दौरान किये जाने वाले समस्त कार्यवाही को इस प्रकार क्रियानवित करने हेतु निर्देशित किया गया कि कमिश्नरेट वाराणसी का समस्त कार्यक्रम प्रदेश में एक नजीर बन सके। कार्यक्रम के अन्त में सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा सभी उपस्थित अतिथिगण को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पूरे माह आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ एवं लीमा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)