प्रयागराज विद्यार्थियों को नए आपराधिक कानूनों के प्रति किया जागरूक
प्रयागराज विद्यार्थियों को नए आपराधिक कानूनों के प्रति किया जागरूक
प्रयागराज:- कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देश पर थाना करैली पुलिस द्वारा शनिवार को सरस्वती विद्या मन्दिर उ0 मा0 विद्यालय, शास्त्री नगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को देश में लागू तीन नए आपराधिक कानून — भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्यायिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर थाना करैली पुलिस के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को नए कानूनों की विशेषताओं, न्यायिक प्रक्रिया में आए परिवर्तनों, तकनीकी व फॉरेन्सिक के उपयोग, तथा महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि कैसे ये नए कानून आम नागरिकों को त्वरित न्याय और अधिक सुरक्षा प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ‘जीरो एफआईआर’ और ‘ई-एफआईआर’ की प्रक्रिया के साथ-साथ पीड़ित केंद्रित न्याय व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि आधुनिक तकनीक और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से अपराधों की जांच और सजा की प्रक्रिया अब और अधिक सटीक और समयबद्ध हो गई है।
इसी क्रम में थाना जार्जटाउन पुलिस ने भी आमजन को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया, जबकि थाना झूंसी पुलिस ने लाल मनमोहन दास इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को कानूनों की नई व्यवस्था से अवगत कराया जा रहा है।
यह कार्यक्रम पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त लॉयन डॉ. अजय पाल के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य व अपर पुलिस उपायुक्त नगर विजय आनंद के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
