वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस टीम के द्वारा नवयुवक की जघन्य हत्या करने वाले वांछित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त को ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस टीम के द्वारा नवयुवक की जघन्य हत्या करने वाले वांछित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त को "ऑपरेशन चक्रव्युह" के तहत चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन चक्रव्युह के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 0270/2025, धारा- 103 (1) BNS थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 31/10/2025 को समय करीब 12.30 बजे जलालीपुरा क्रासिंग के बगल अण्डर पास से अभियुक्त नाहिद पुत्र इकबाल निवासी A35/225A जलालीपुरा चुंगी थाना जैतपुरा वाराणसी को गिरफ्तारी किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- मुकदमा वादी द्वारा उसके सगे भाई नौशाद पुत्र स्व. शमीम उम्र करीब 20 वर्ष की जघन्य
हत्या ईंट पत्थर से कुचलकर जलालीपुरा चुंगी शाह के पंजे के पास खाली मैदान में नाहिद पुत्र इकबाल द्वारा मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दिनांक- 23/10/2025 को थाना जैतपुरा पर अभियोग पंजीकृत कराया था। वांछित अभियुक्त उक्त घटना कारित करने के बाद से फरार चल रहा था। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष जैतपुरा द्वारा तत्काल टीम गठित कर वांछित अपराधी नाहिद उपरोक्त की गहनता से तलाश की जा रही थी। वांछित अभियुक्त की तलाश के क्रम में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त नाहिद पुत्र इकबाल निवासी A35/225A जलालीपुरा चुंगी थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर जलालीपुरा क्रासिंग के बगल अण्डर पास से दिनांक 31/10/2025 को समय करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा पूछताछ में अभियुक्त नाहिद द्वारा आवेदक के भाई नौशाद पुत्र स्व० शमीम की हत्या ईंट पत्थर से मारकर करना स्वीकार किया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण - नाहिद पुत्र इकबाल निवासी A35/225A जलालीपुरा चुंगी थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
स्थान- जलालीपुरा क्रासिंग के बगल अण्डर पास, दिनांक- 31/10/2025
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-0079/2025 धारा 317 (2) B.N.S. थाना जी.आर.पी. वाराणसी
2. मु0अ0सं0-0270/2025 धारा 103 (1) BNS थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. बृजेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 सत्यदेव चौकी प्रभारी सरैया थाना जैतपुरा
3. हे0का0 कुलदीप सिंह थाना जैतपुरा
4. हे0का0 दिलशाद खान थाना जैतपुरा
5. का0 विपिन मिश्रा थाना जैतपुरा
6. का0 कीर्ति कुमार थाना जैतपुरा
7. का0 अश्वनी सिंह, सर्विलांश सेल
8. का० प्रशान्त तिवारी, सर्विलांश सेल
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए 1 अदद मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उसके मालिक/स्वामी को सुपुर्द किया गया
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा गोमती ज़ोन पुलिस कार्यालय बाबातपुर में नियुक्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता अखण्डता एवं सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई
