•   Thursday, 30 Oct, 2025
The body of a young man was found in the Panchkroshi vegetable market in the Sarnath police station with injuries on his head and face suspicion of murder.

वाराणसी थाना सारनाथ पंचक्रोशी सब्जी मंडी में मिला युवक का शव, सिर और चेहरे पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सारनाथ पंचक्रोशी सब्जी मंडी में मिला युवक का शव, सिर और चेहरे पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

वाराणसी थाना सारनाथ क्षेत्र के पंचक्रोशी सब्जी मंडी में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान प्रकाश यादव के रूप में हुई है, जो मंडी में पल्लेदारी का काम करता था।

उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोटें थीं तथा मुंह से लगातार खून बह रहा था। शव देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। 

सूचना पर पहुंची सारनाथ पुलिस और एसीपी सारनाथ ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रकाश यादव पिछले 25 वर्षों से मंडी में पल्लेदारी कर रहा था और कई व्यापारियों से उसका सीधा संपर्क था।

व्यापारी दिन-रात माल उतारने के लिए उसी को बुलाते थे। बताया जा रहा है कि प्रकाश शराब का आदी था और दीपावली की रात उसका किसी से विवाद भी हुआ था।  हालांकि, सिर और चेहरे पर गहरी चोटों के निशान देखकर लोगों को हत्या की आशंका है।

मृतक के परिजनों ने भी पुलिस से हत्या की जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस दो टीमों में जांच कर रही है- एक टीम सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल (सीडीआर) खंगाल रही है,

जबकि दूसरी टीम परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुटी है।  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। वहीं, इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मंडी में दहशत का माहौल है।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)