वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लडको के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लडको के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0497/2025 धारा- 5 (L)/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त मुरारीलाल उर्फ गौतम पुत्र स्व० रामजीयावन नि० ग्राम मीरावन थाना जंसा वाराणसी हाल पता मकान मालिक शिवकुमार यादव सीरगोवर्धन थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष को सीरगोवर्धन थाना लंका वाराणसी से दिनांक 06.12.2025 को समय करीब 12.25 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा दाखिला नियमानुसार थाना भेलूपुर के रो०आम में किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
घटना का विवरण:- मु0अ0सं0 0497/2025 धारा 5 (L)/6 पाक्सो एक्ट की विपक्षी द्वारा वादीनी मुकदमा के पुत्र उम्र 14 वर्ष व उसके दोस्त उम्र 15 वर्ष के साथ क्रिकेट मे सेलेक्ट करने के नाम पर कई बार अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- मुरारीलाल उर्फ गौतम पुत्र स्व० रामजीयावन नि० ग्राम मीरावन थाना जंसा वाराणसी हाल पता मकान मालिक शिवकुमार यादव सीरगोवर्धन थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष ।
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-0497/2025, धारा- 5 (L)/6 पाक्सो एक्ट थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-0782/2021, धारा-377/420/467/468/471 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान स्थान सीरगोवर्धन थाना लंका वाराणसी, दिनांक 06.12.2025, समय करीब 12.25 बजे
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
2. उ0नि0 विकास कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
3. उ०नि० लवकुश यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
4. का0 सुमित साही थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
5. का0 सूरज कुमार भारती थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
6. का0 सचिन एसओजी-02 काशी कमि० वाराणसी
7. का0 अखिलेश गिरी एसओजी- 02 काशी कमि० वाराणसी
8. का0 शैलेन्द्र एसओजी-02 काशी कमि० वाराणसी
9. का0 अश्वनी सर्विलान्स सेल कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त काशी जोन,
कमिशरनेट पुलिस
वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
