•   Tuesday, 20 May, 2025
The Varanasi Kotwali Police arrested the accused selling illegal marijuana and recovered 545 grams o

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवंवांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोनके निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक-18.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर हरिश्चन्द्र पार्क से अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है

घटना का विवरणः- दिनांक-18.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर हरिश्चन्द्र पार्क से अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

विवरण पूछताछः- पूछताछ पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गांजा मै घूम फिर कर यहां मैदागिन व विशेश्वरगंज में काम करने वाले मजदूरों व आटो/टोटो चालकों को बेचता हूँ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

धीरज गुप्ता पुत्र श्याम बाबू गुप्ता निवासी नाटी इमली थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 22 वर्ष।

बरामदगी का विवरण - कुल 545 ग्राम गांजा बरामद

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व समयः दिनांक 18.05.2025 समय 14.00 बजे स्थानः हरिश्चन्द्र पार्क

थाना कोतवाली वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 पीयूष कुमार, चौकी प्रभारी अम्बियामंडी थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

2. म0उ0नि0 निहारिका साहू, चौकी प्रभारी कबीर चौरा थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

3. हे0का0 जितेन्द्र यादव, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

4. का0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट - वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)