The SOG team and Shivpur police arrested two accused who carried out the incident that took place in
एसओजी टीम और शिवपुर पुलिस नें विगत दिनों शिवपुर थाना क्षेत्र में हुए घटना को अंजाम देने वाले 2.अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Varanasi ki aawaz
एसओजी प्रभारी गौरव सिंह.व एसओजी टीम नें अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में रही काफी हद तक सफल
एसओजी टीम और शिवपुर पुलिस नें विगत दिनों शिवपुर थाना क्षेत्र में हुए घटना को अंजाम देने वाले 2.अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल व 1.स्कूटी.1.बुलेट मोटरसाइकिल और नगद बरामद किया.!
पकड़े गए अभियुक्तों में 1.राकेश सेठ ज्वेलर्स.(42 वर्ष,पुत्र स्व.जयराम सेठ.निवासी मीरापुर बसही.थाना शिवपुर) 2.राजा सोनकर (25 वर्ष.पुत्र भोला सोनकर.निवासी भोजूबीर थाना कैंट.!
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी गौरव सिंह.व एसओजी टीम.उप निरीक्षक गौरव सिंह.उप निरीक्षक जग नारायण. कांस्टेबल चंदन शाह थाना शिवपुर शामिल रहे.!
गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी प्रमोद कुमार द्वारा 10000.₹.नगद पुरस्कृत किया गया
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
