पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा डाला छठ पूजा महापर्व पर आवश्यक यातायात रूट डायवर्जन व्यवस्था किया गया, शहर में निकलने पूर्व जरूर पढ़े किस रूट पर नही जाना है
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा का त्योहार दिनांक 27.10.2025 एवं 28.10.2025 को मनाया जायेगा। दिनांक 27.10.2025 को सांयकाल एवं दिनांक 28.10.2025 को प्रातः काल उगते सूर्य को अर्घ देने हेतु विभिन्न घाटों पर एवं वाराणसी नगर के लगभग सम्पूर्ण सड़को पर अत्यधिक संख्या में महिला, पुरूष एवं बच्चों का आवागमन होता है। सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा में सम्मिलित होने वाले महिलाओ, पुरुषों एवं बच्चों की सुरक्षा एवं यातायात की सुगमता के दृष्टिगत यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा निम्न प्रकार रोक /डायवर्जन एवं नो इन्ट्री के संबंध में निर्णय लिया गया है जो दिनांक 27.10.2025 को समय 12.00 बजे से समाप्ति तक एवं दिनांक 28.10.2025 को प्रातः 03.00 बजे से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
डाला छठ (डाला छठ) पूजा के दौरान आवश्यक यातायात डायवर्जन व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी। दिनांक 27/28.10.2025
. रामापुरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की तरफ नही जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को मजदा टॉकीज/सनातन धर्म ई० कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जों वहाँ पर अपने वाहनों को पार्क करेगें।
2. बेनिया तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को बेनिया पियरी रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को बेनिया बाग मैदान में पार्क करेगें।
3. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनो को गोदौलिया चौराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगां, छठ पूजा से सम्बन्धित वाहन हरिश्चन्द्र पीजी कालेज के सामने एवं टाउलहाल पार्किंग में पार्क करेंगे।
4. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट व अन्य समीपवर्ती घाटों की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
5. सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट करा दिया जायेगा।
5. बैंक आफ बडौदा तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा से की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा, जो इस मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेगें।
7. भदऊ चुंगी तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को भैसासुर घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा, न ही किसी वाहन को तिराहे के आस-पास रोड़ पर खड़ा करने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को रे० कालोनी मैदान की तरफ मोड दिया जायेगा, जो कालोनी के अन्दर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
3. राजघाट पुल तिराहे से किसी प्रकार के वाहन को खिडकिया घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को दाहिने तरफ रे० मैदान की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अपने वाहनों की पार्किंग रेलवे मैदान में करेंगें।
9. सूजाबाद पुलिस चौकी से किसी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को पडाव से रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
10. अम्बेडकर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन का शास्त्री घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा और न ही इन वाहनों को चौराहे के आस-पास खड़ा होने दिया जायेगा, इन वाहनों को कचहरी /जे०पी० मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहन कचहरी के पीछे जे०पी० मेहता रोड़ पर पार्क करेंगे।
11. बिहार से आने वाली प्राइवेट बसें मुरारी चौक स्थित बस स्टैंड में ना जाकर उक्त दिन यह बसें स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के सामने खाली मैदान में खड़ी होंगी वहीं पर सवारी को पिक एंड ड्रॉप करेगी।
12. छठ पूजा में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली, मालवाहक एवं बस विश्वसुंदरी पुल के बगल से होते हुए गंगा घाट की तरफ जा सकेंगे तथा विश्व सुंदरी पुल के नीचे मैदान में अपने वाहनों को पार्क करेंगे परंतु विश्व सुंदरी पुल से मुरारी चौक व सामने घाट को नहीं जा सकेंगे। इसी प्रकार रामनगर की तरफ से छठ पूजा में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली, मालवाहक, बस, शास्त्री चौक से पुल से होते हुए सामने घाट की तरफ नहीं आ सकेंगे। उक्त वाहन पुल के बाएं बने रास्ते से होते हुए गंगा घाट को जा सकेंगे। सामने घाट तिराहे से मुरारी चौक की तरफ आने वाले वाहन जज गेस्ट हाउस के सामने खाली मैदान, सुरेंद्र पटेल का खाली प्लाट व सनबीम सामने घाट स्कूल के बगल में स्थित कृष्णा वाटिका में पार्क होंगे।
13.बी0एल0डब्लू में सूर्य सरोवर के आस-पास किसी प्रकार के वाहनों कों नहीं जाने दिया जायेंगा।
सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा के दौरान दिनांक 27/28.10.2025 को नो-इन्ट्री व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी।
दिनांक 27/28.10.2025 को सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा में सम्मिलित होने वाले महिलाओं, पुरूष एवं बच्चों की सुरक्षा एवं यातायात की सुगमता के दृष्टिगत वाराणसी नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के नो इन्ट्री में छूट का समय रात्रि 23.00 बजे से प्रातः 02.00 बजे तक अनुमन्य रहेगा तथा प्रातः 02.00 बजे के बाद वाराणसी नगर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
अतः सर्व सम्बन्धित वाहन चालको से यातायात पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी विनम्र अपील करती है कि उपरोक्तानुसार प्रस्तावित एडवाइजरी का पालन करें एवं यातायात के सुगम संचालन में सहयोग प्रदान करें।
अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
