•   Wednesday, 29 Oct, 2025
Sumit a resident of Bihar dropped his mobile phone at Adampur Rajghat during Darshan Puja. The mobile was immediately recovere

बिहार निवासी सुमित दर्शन पूजा के दौरान आदमपुर राजघाट में मोबाईल गिरा व तत्काल मोबाइल खोजकर पीड़ित को सौपा गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार निवासी सुमित दर्शन पूजा के दौरान आदमपुर राजघाट में मोबाईल गिरा व तत्काल मोबाइल खोजकर पीड़ित को सौपा गया

वाराणसी थाना आदमपुर में राजघाट के आसपास सुमित कुमार, पुत्र विभूतिनारायण सिंह निवासी - बालनामपुर जिला, पो० कृष्णवाड़ा थाना- वलिगाव (वैशाली विहार पिन-841014 का मूल निवासी है।

जो दर्शन पूजन करने हेतु वाराणसी से राजघाट के रास्ते मे पर्स व मोबाइल कही गिर गया जिसकी सूचना स्थानीय चौकी को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई

वही अंकित कुमार राय चौकी प्रभारी आदमपुर व व उपनिरीक्षक चन्दन कुमार, दिवान नरेंद्र कुमार यादव ने  जानकारी होने पर पूरी ततपरता से खोजबीन भी कराई गई

वही शिकायतकर्ता को आश्वत किया गया कि आपकी मोबाइल बरामदगी होने पर आपको चौकी से सूचना दी जाएगी.

वही जैसे ही मोबाईल बरामद हुआ वैसे भी पीड़ित पूर्ण रूप से खुश होकर कहा कि ऐसा सम्भव सिर्फ वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में ही सम्भव है..

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)