•   Monday, 15 Dec, 2025
Success of Sonbhadra Police Station Chopan Cyber ​​Team: ICICI Bank fraudulent APK fraud: Rs 49 894 returned to applicant's original account

सोनभद्र थाना चोपन साइबर टीम की सफलता: ICICI बैंक फर्जी APK ठगी में 49,894 रुपये आवेदिका मूल खाते मे कराया गया वापस

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र थाना चोपन साइबर टीम की सफलता: ICICI बैंक फर्जी APK ठगी में 49,894 रुपये आवेदिका मूल खाते मे कराया गया वापस

पूजा गुप्ता पुत्री रामसागर गुप्ता, निवासी ग्राम कुरुहुल, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, के साथ दिनांक 18.10.2025 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके व्हाट्सएप्प पर ICICI बैंक की फर्जी APK फाइल भेजकर उसके मोबाइल फोन का पूरा नियंत्रण लेकर उसके खाते से ₹59,893/- की ठगी की गई थी।

इस मामले में थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा आवेदिका से पूछताछ और ट्रांजैक्शन संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ प्राप्त कर साइबर पुलिस पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज की गई।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के दिशा-निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन श्री कुमुद शेखर सिंह के नेतृत्व में टीम ने NCRP पोर्टल का अवलोकन कर ₹49,894/- रुपये को संबंधित खाते में होल्ड कराया।

संबंधित बैंक शाखा से ईमेल पत्राचार के माध्यम से *आज दिनांक 07.12.2025 को आवेदिका के खाते में यह राशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई।* आवेदिका ने थाना चोपन की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

धनराशि वापस कराने वाली टीम:

1. कुमुद शेखर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना चोपन

2. म0का0 शकुन्तला सरोज, साइबर हेल्प डेस्क, थाना चोपन

3. म0का0 प्राची शुक्ला, साइबर हेल्प डेस्क, थाना चोपन

साइबर जागरूकता हेतु अपील-

किसी भी फर्जी APK फाइल को कभी भी डाउनलोड न करें।

यदि गलती या जल्दबाजी में APK फाइल डाउनलोड हो जाए, तो तुरंत इंटरनेट बंद करें। यह आपके खाते में मौजूद पैसों को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

इंटरनेट बंद करने के बाद अपने फोन को फॉर्मेट करें।

यदि आपके पास तकनीकी जानकारी है, तो उस APK फाइल को खोजकर फोन से स्थायी रूप से डिलीट करें।

अगर फोन के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है, तो किसी जानकार या साइबर विशेषज्ञ की मदद लें।

नोट: साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत कार्रवाई करें—

साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, या

नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएँ, या

cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर तुरंत शिकायत दर्ज करें।

रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)