•   Thursday, 30 Oct, 2025
SOG 2 raided the area of ​​Varanasi Police Station Bhelupur Khojwa outpost in charge Piyush Pratap S

वाराणसी थाना भेलूपुर खोजवा चौकी प्रभारी पीयूष प्रताप सिंह के चौकी क्षेत्र में एसओजी 2 छापा ऑनलाइन जुआँ खेल रहे जुआड़ियों को धर दबोचा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर खोजवा चौकी प्रभारी पीयूष प्रताप सिंह के चौकी क्षेत्र में एसओजी-2 छापा ऑनलाइन जुआँ खेल रहे जुआड़ियों को धर दबोचा

वही गिरफ्तार जुआड़ियों से मिलने के लिए जुआड़ियों की टीम लगी थी वही मीडियाकर्मी के सामने भी कुछ जुआड़ी पहुंच तो बाहर जाकर देखा गया तो थाने के केरेला कैफे के सामने जुआड़ियों को भीड़ थी जब वह खड़े लोगों से पूछा गया तो हर कोई अपना नाम बताने से कतरा रहा था।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं DCP क्राइम श्री सर्वणन टी. के नेतृत्व में SOG-2 टीम की एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई

वाराणसी थाना भेलूपुर क्षेत्र के सराय नंदन में भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से चल रही थी प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी।

वही खोजवा चौकी क्षेत्र में लगातार जुआ खेलने की शिकायत एसओजी-2 टीम को मिल रही थी , चौकी प्रभारी की निष्क्रियता के कारण SOG-2 टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी की।

मौके से प्रतिबंधित लॉटरी में पैसा लगाने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वही क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है पुलिस छापेमारी के दौरान मुख्य संचालक आखिर क्यों फरार हो जाता है।

SOG-2 टीम निरंतर अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

एसओजी-2 टीम के कार्यवाही के दौरान कुछ जुआ में उपयुक्त होने वाले सामग्री बरामद की जिसमें ₹5,200 नकद, 01 कीपैड फोन और नोटबुक व कैलकुलेटर।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

अबरार पुत्र हासिम निवासी किरैया लखिपुर महफूज नगर खोजवा भेलूपुर, उम्र 46 वर्षी

भानू रामपाल पुत्र मगनि राम पाल निवासी सराय नंदन खोजवा भेलूपुर, उम्र 48 वर्ष ।

महेन्द्र सेठ पुत्र संतोष सेठ निवासी सराय नंदन खोजवा भेलूपुर, उम्र 28 वर्ष।

शमशेर पुत्र मदीन निवासी निवासी सराय नंदन खोजवा भेलूपुर, उम्र 44 वर्ष ।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं DCP क्राइम श्री सर्वणन टी. के नेतृत्व में SOG-2 टीम ने ऑनलाइन जुआ-सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की। थाना भेलूपुर क्षेत्र के सराय नंदन में सार्वजनिक स्थान पर

भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से संचालित प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी का पर्दाफाश करते हुए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मौके से चार आरोपियों अबरार, भानू रामपाल, महेन्द्र सेठ और शमशेर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान ₹5,200 नकद, एक कीपैड फोन, नोटबुक और कैलकुलेटर बरामद किए गए। SOG-2 टीम द्वारा यह प्रभावी कार्रवाई अनैतिक व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान का हिस्सा है।

सवाल उठता है खोजवा चौकी में जुआ होता रहा चौकी प्रभारी मौन धारण करते रहे हैं...?

मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त (अपराध), वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)