पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
लंका क्षेत्र:-
1. लंका क्षेत्र में रविदास गेट से मालवीय गेट के मध्य दो-पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए बनेगी Coloured Parking. सड़क पर पेन्ट कर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग का स्थान चिन्हित किया जायेगा । Coloured पेन्ट के बाहर पार्क किये गये वाहन को क्रेन से उठाकर चालान किया जायेगा ।
2. रविदास गेट से मालवीय गेट के मध्य ऑटो/ई-रिक्शा के लिए पूर्व से ही पार्किंग हेतु स्थान नियत किया जा चुका है, जो ऑटो/ई-रिक्शा निर्धारित स्थान पर खड़े नही होंगे उनका होगा चालान ।
3. मालवीय चौराहे के चारों तरफ 100 मीटर तक किसी भी वाहन की पार्किंग नही होगी ।
मण्डुवाडीह चौराहा:-
1. मण्डुवाडीह चौराहे का वर्तमान में चौड़ीकरण हो चुका है, वहाँ पर ट्रैफिक लाइट व ट्रैफिक बूथ (सेन्टर में) स्थापित होने के बाद यू-टर्न की व्यवस्था को समाप्त किया जायेगा । इस हेतु नगर निगम में रिक्वेस्ट की जा रही है ।
2. दो पहिया वाहनों के लिए यू-टर्न कम दूरी पर करने का निर्णय लिया गया है, पूर्व में यह 500 मीटर पर था अब यह 100 मीटर पर होगा ।
जेबरा लाइन:-
1. शहर के 21 चौराहों पर अगले 03 दिन में जेबरा लाइन पड़वाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने व्यस्त मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पार्किंग व्यवस्था यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्व तथा ट्रैफिक नियंत्रण प्रणाली की वास्तविक स्थिति का परीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख बिंदु एवं दिशा-निर्देश-
महत्वपूर्ण मार्गों पर अवैध पार्किंग, सड़क किनारे खड़े वाहन, ठेले एवं अतिक्रमण की पहचान कर तत्काल हटाने के निर्देश ।
व्यापारिक संस्थानों के बाहर बिना अनुमति पार्किंग व सड़क पर माल लोड/अनलोड करने पर निगरानी व दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश ।
स्कूली वाहन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ई-रिक्शा, टेम्पो और ऑटो के रूट व परमिट अनुपालन की सख्त निगरानी के आदेश ।
स्टंट, हाई-स्पीड ड्राइविंग, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न एवं ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्यवाही एवं अभियान चलाने के निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें यातायात को अधिक सुव्यवस्थित व जनहितकारी बनाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
लंका क्षेत्र में रविदास गेट से मालवीय गेट तक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए Coloured Parking व्यवस्था लागू की जाएगी तथा निर्धारित रंग-चिह्न से बाहर खड़ी गाड़ियों को क्रेन द्वारा हटाकर चालान किया जाएगा।
इसी मार्ग पर ऑटो/ई-रिक्शा के लिए पूर्व निर्धारित स्थान का कड़ाई से पालन कराया जाएगा तथा मालवीय चौराहे से 100 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी ।
मण्डुवाडीह चौराहे पर चौड़ीकरण के पश्चात ट्रैफिक लाइट व बूथ स्थापित होने पर यू-टर्न समाप्त किया जाएगा तथा दोपहिया वाहनों के लिए यू-टर्न की दूरी 500 मीटर से घटाकर 100 मीटर की जाएगी।
शहर के 21 प्रमुख चौराहों पर तीन दिन में जेब्रा-लाइन बनवाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, सड़क किनारे वाहन, बिना अनुमति पार्किंग, स्कूली व वाणिज्यिक वाहनों के रूट अनुपालन,ओवरस्पीडिंग,स्टंट, मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्र एवं सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
