•   Wednesday, 20 Aug, 2025
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi V

Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भ्रमण कर किया निरीक्षण पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हये दर्शानार्थियों को सर या मैडम संबोधित कर सहयोगात्मक व्यवहार व बेहतर अनुभव देने का दिया गया निर्देश

> पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भ्रमण कर किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुये दिये गये आवश्यक निर्देश-

सम्मानजनक संबोधनः पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं को "सर" या "मैडम" कहकर संबोधित करते हुये नम्र व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे उन्हें सम्मान का अनुभव हो।

दुर्व्यवहार पर सख्तीः किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की स्थिति में संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षणः श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए मुंबई से आए विशेषज्ञों द्वारा पुलिसकर्मियों को तीन बैचों में काउंसिलिंग और प्रशिक्षण दिया गया।

ड्यूटी पर लगे तथा चेकिंग के लिये आने वाले पुलिस अधिकारी भी अपने वाहन नो-व्हैकिल जोन में नहीं लायेंगे।

"नो-टच" नीतिः पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी श्रद्धालु, विशेषकर महिलाओं, को बिना आवश्यक कारण के स्पर्श न करें।

ड्यूटी के दौरान अनुशासनः पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी पहनने,

पहचान पत्र धारण करने, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करने, और नशे से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी पर रोकः ड्यूटी के दौरान किसी भी सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी या फोटो लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

विशेष ध्यानः वृद्ध, दिव्यांग और महिलाओं के लिए प्राथमिकता दर्शन व्यवस्था और भीड़-भाड़ के समय विशेष मार्गदर्शन प्रणाली लागू की जाएगी।

> भीड़ के साथ सादे वस्त्रों में तैनात महिला पुलिसकर्मी छेड़खानी करने वाले अवांछनीय तत्वों पर नजर रखते हुये आवश्यकतानुसार करेंगे कार्यवाही।

> मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, एण्टी-ड्रोन का प्रभावी प्रयोग, प्रवेश द्वारों कि निगरानी तथा आतंकी व संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु "रैपिड रिस्पांस यूनिट" को प्रभावी कार्यवाही हेतु किया गया निर्देशित ।

> सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी दर्शनार्थियों की भीड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों जैसे चेन स्नैचर व पिक-पॉकेट पर सतर्क दृष्टि रखें ताकि अपराध को समय रहते रोका जा सके व ऐसे तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही हो सकेा

> दर्शन के समय श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु बेहतर कतार-व्यवस्था और गाइडिंग स्टाफ की तैनाती हेतु निर्देशित किया गया।

> मंदिर व्यवस्था में नियुक्त कर्मियों से नियमित संवाद व समन्वय बनाये रखने एवं ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को समय-समय पर ब्रीफ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

> अन्य निर्देश-

सभी पुलिस कर्मी SOP के अनुसार ड्यूटी का सम्पादन करें।

दर्शनार्थियों को "सर" या "मैडम" कह कर ही संबोधित करें।

ड्यूटी के दौरान पुरुष पुलिस कर्मी किसी भी दशा में किसी भी उम्र की महिला दर्शनार्थियों को टच न करें।

मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ शालीन, विनम्र एवं सहयोगात्मक व्यवहार करें।

मंदिर में आने वाले सेलिब्रेटी के साथ ड्यूटी के दौरान सेल्फी फोटो न लिया जाये। समस्त पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से धारण करें।

दिव्यांग, वृद्ध एवं महिलाओं के लिए प्राथमिकता दर्शन व्यवस्था व भीड़-भाड़ के समय विशेष मार्ग-दर्शन प्रणाली लागू किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशील, सेवाभाव व सहयोगात्मक व्यवहार रखें। पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इयर-बड्स ब्लूटूथ एवं अन्य

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग न करें।

पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें।

मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की चेकिंग प्याइट पर डबल चेकिंग की जाये।

ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल कन्ट्रोल-रूम या उच्च अधिकारीगण को सूचित करें।

आज दिनांक 10-07-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण तथा सीसीटीवी निगरानी, एंटी-ड्रोन प्रणाली, रैपिड रिस्पांस यूनिट, गाइडिंग स्टाफ व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का निरीक्षण कर समुचित सुरक्षा एवं सेवा-व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार, "सर" । "मैडम" कहकर संबोधन, 'नो-टच' नीति, अनुशासन, साफ-सुथरी वर्दी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी एवं सेलिब्रिटी संग फोटो पर रोक हेतु निर्देश दिये गये। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सादे वस्त्रों में महिला पुलिस की तैनाती, विशेषकर वृद्ध, दिव्यांग और महिलाओं के लिए प्राथमिकता दर्शन व्यवस्था लागू करने को कहा गया। साथ ही, सीसीटीवी निगरानी, एंटी-ड्रोन प्रणाली, रैपिड रिस्पांस यूनिट और गाइडिंग स्टाफ की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त (वरूणा जोन) प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) अनिल कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (गोमली जोन) वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (वरूणा जोन) श्रीमती नीतू व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया सेल पुलिस आयुक्त, वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)