पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा छठ पर्व के दृष्टिगत गंगा घाटों का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा छठ पर्व के दृष्टिगत गंगा घाटों का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
“छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुगम यातायात हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गंगा घाटों पर एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी व गोताखोर तैनात हैं । सभी व्यवस्थाएँ पूरी तत्परता से की गई हैं ताकि पर्व शांतिपूर्ण व सुरक्षित सम्पन्न हो ” - पुलिस आयुक्त ।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी संग छठ पर्व के दृष्टिगत गंगा घाटों का व्यापक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित तैयारियों का किया गया विस्तृत निरीक्षण तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को दिए गए आवश्यक निर्देश ।
इस दौरान उन्होंने नमो घाट, अस्सी घाट से लेकर रविदास घाट तक पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर सादे वस्त्रों में मौजूद रहेंगे महिला व पुरूष पुलिसकर्मी, एण्टीरोमियो टीमें भी रहेंगी सक्रिय ।
गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु की गई है वाटर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, एनडीआरएफ व जल पुलिस के साथ तैनात रहेंगे गोताखोर ।
घाटों व पूजा स्थलों पर भीड़ प्रबन्धन हेतु की गई है पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था, ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी ।
सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत घाटों व छठ पूजा स्थलों के आवागमन के मार्गों पर लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान व नो-एण्ट्री, की जायेगी अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को श्रद्धालुओं के प्रति सहयोगात्मक एवं संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए सेवा भाव से ड्यूटी करने तथा उनकी सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए ।
आज दिनांक 26.10.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा छठ पर्व के दृष्टिगत गंगा घाटों का व्यापक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया।
उन्होंने नमो घाट, अस्सी घाट से रविदास घाट तक पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि “श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुगम यातायात हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है”, जिसके तहत गंगा घाटों पर एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी व गोताखोरों की तैनाती की गई है।
महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तथा एण्टीरोमियो टीमें भी सक्रिय रहेंगी।
गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए वाटर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, घाटों पर ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी रखी जा रही है।
सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, नो-एण्ट्री व अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, सहयोग और सेवा भाव के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., एडीएम सिटी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा सहित सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
जौनपुर में मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, तीनों आरोपी पिता व दो पुत्र बताए गए, बरामद माल एक करोड़ की बताई जा रही है
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत चेकिंग के दौरान सत्रह किलों सात सौ सत्तर ग्राम नाजायज गांजा बरामद
