•   Monday, 15 Dec, 2025
Police Commissioner Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal organized a seminar to review the work of Mission Shakti Cent

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के कार्यों की समीक्षा गोष्ठी की गई आयोजित, दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के कार्यों की समीक्षा गोष्ठी की गई आयोजित, दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश

पुलिस आयुक्त द्वारा सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के कार्यों की समीक्षा की गई एवं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।

मिशन शक्ति केन्द्रों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों में कृत कार्यवाही-

255 प्रकरणों में काउन्सलिंग कराते हुए परिवारों को मिलाया गया ।

एण्टीरोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान में कृत कार्यवाही-

कुल 94 अभियोग पंजीकृत कराते हुए 123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । 

659 शोहदों को गिरफ्तार करते हुए 126/135/170 बीएनएसएस की कार्यवाही की गई ।

जन जागरूकता अभियान के तहत कृत कार्यवाही- 

जन जागरूकता अभियान के क्रम में कुल 2114 स्थानों पर लगभग 90,000 महिलाओं, छात्राओं आदि को जागरूक किया गया ।

समीक्षा के दौरान जनशक्ति की उपलब्धता, तैनात कर्मियों के प्रशिक्षण की स्थिति तथा कार्यों में सक्रियता का विस्तृत मूल्यांकन किया गया ।

केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों जैसे - कक्षों की उपलब्धता, महिला शौचालय, रजिस्टर, फर्नीचर, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, सिम एवं वाहन — की थानावार समीक्षा की गई और आवश्यकतानुसार संसाधन सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए गए ।

एण्टी रोमियो टीमों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर गश्त, पहचान किये गये हॉटस्पॉट्स एवं की गई कार्रवाई की समीक्षा कर प्रभावशीलता बढ़ाने के निर्देश दिए गए ।

मिशन शक्ति केन्द्र पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों/शिकायतों की जांच एवं निस्तारण की स्थिति की समीक्षा कर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

लंबित शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।

जन जागरूकता अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई और स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए ।

महिला सम्बन्धी अपराधों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही एवं निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गई तथा शत-प्रतिशत निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित विद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, महिला प्रशिक्षण केन्द्रों आदि में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु प्रेरित करें । 

सभी थानों को मिशन शक्ति केन्द्र की कार्यप्रणाली को और मजबूत करने एवं पीड़ित महिलाओं को तत्काल सहायता, काउंसलिंग और कानूनी सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ।

साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों, विशेष रूप से युवतियों को प्रभावित करने वाले मामलों में त्वरित कार्रवाई एवं Zero Tolerance की नीति अपनाने पर जोर दिया गया ।

आम नागरिकों से अपील की गई कि कोई भी महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़, ऑनलाइन धमकी या अन्य अपराध होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें और उपलब्ध हेल्पलाइन सेवाओं का लाभ उठाएँ ।  

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के कार्यों की समीक्षा हेतु गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से संबंधित गतिविधियों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया और महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान थानों पर उपलब्ध जनशक्ति, कर्मियों के प्रशिक्षण, केंद्रों के संचालन में सक्रियता तथा कक्ष, महिला शौचालय, रजिस्टर, फर्नीचर, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, सिम व वाहन जैसे संसाधनों की उपलब्धता की थानावार समीक्षा की गई। एण्टी रोमियो टीमों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर गश्त एवं कार्रवाई की प्रभावशीलता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। मिशन शक्ति केन्द्रों में प्राप्त शिकायतों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। जन जागरूकता अभियानों को स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर और विस्तार देने के निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों, विशेष रूप से साइबर अपराधों में Zero Tolerance नीति अपनाने पर जोर दिया गया तथा पीड़ित महिलाओं को तत्काल सहायता, काउंसलिंग और कानूनी सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अंत में, पुलिस आयुक्त द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की महिला उत्पीड़न की घटना पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें और हेल्पलाइन सेवाओं का उपयोग करें। उक्त के दौरान अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं प्रत्येक थानों के मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे ।

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)