पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा संविधान दिवस पर प्रस्तावना और मौलिक कर्तव्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा संविधान दिवस पर प्रस्तावना और मौलिक कर्तव्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई
आज दिनांक 26 नवम्बर 2025 “संविधान दिवस” के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों तथा उसमें निहित राष्ट्रनिर्माण की भावना से अवगत कराया गया । उन्होंने संविधान की प्रस्तावना “हम, भारत के लोग…” का उच्चारण कराते हुए उसमें समाहित मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा संविधान हमें सार्वभौमिक, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतांत्रिक एवं गणराज्य राष्ट्र के निर्माण की दिशा में प्रेरित करता है तथा न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुता जैसे मूलभूत आदर्शों को व्यवहार में उतारने की शक्ति प्रदान करता है । यह केवल एक विधिक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा, नागरिक अधिकारों का रक्षक एवं कर्तव्यों का पवित्र मार्गदर्शक है ।
पुलिस आयुक्त द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और संप्रभुता की रक्षा हेतु शपथ दिलाई गई ।
उनके द्वारा कहा गया कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान अंगीकृत किया गया तथा 26 जनवरी 1950 को प्रभावी होने के साथ ही भारत एक पूर्ण गणराज्य बना । इसलिए प्रत्येक नागरिक एवं सरकारी सेवक का यह सर्वोच्च धर्म है कि संविधान के प्रत्येक प्रावधान का अक्षरशः पालन करें और राष्ट्रहित में मौलिक कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन करें।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
