वन महोत्सव के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नव निर्माणाधीन केंद्र पर फलदार वृक्ष जैसे बेल अमरुद जामुन सहजन आंवला इत्यादि के पौधों को लगाया गया


गाज़ीपुर जनपद के करंडा विकास खंड के ग्राम आकुशपुर में स्थापित आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, आंकुशपुर, गाज़ीपुर
द्वारा आज दिनांक 5 जून को वन महोत्सव के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नव निर्माणाधीन केंद्र पर फलदार वृक्ष जैसे बेल, अमरुद, जामुन, सहजन, आंवला इत्यादि के पौधों को लगाया गया साथ ही केंद्र के द्वारा चयनित विकास खंड के गावों सहेड़ी, रेवासा, बनगवा, कुसुमभी कला इत्यादि से आए कृषकों के मध्य 1250 फलदार पौध का वितरण किया गया। इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ जे. पी. सिंह ने वृक्षारोपण के महत्त्व को बताया और कहा फलदार वृक्ष लगाकर कृषक आय का अतिरिक्त स्रोत तैयार कर अपने आहार की न्यूट्रीसनल मूल्य का बढ़ा कर अपने और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकता है। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र प्रताप, डॉ शशांक सिंह, डॉ शशांक शेखर, किरन चौधरी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा केंद्र पर 55 फलदार पौधों का रोपण किया गया।
रिपोर्ट- कृष्ण बिहारी त्रिवेदी. जिला संवाददाता गाजीपुर